पिथौरागढ़। उत्तराखंड में मानव-वन्यजीव संघर्ष की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। विशेषकर पर्वतीय जनपदों में गुलदार का आतंक व्याप्त है। उत्तराखंड में आज सुबह टिहरी जिले के देवप्रयाग में गुलदार ने एक महिला को मा, डाला।देर शाम गंगोलीहाट के पाली में किशोर निवाला बनाया।
पिथौरागढ़ के गंगोलीहाट तहसील के पाली के सिमलकूड़ा लतराड़ी गांव में देर शाम गुलदार ने 10 वर्षीय बच्चे को निवाला बना लिया। बच्चे का नाम अर्जुन राम है जो मंगलवार देर शाम अपनी बहन के साथ घर के पास दुकान से आ रहा था। इस दौरान घात लगाए बैठा गुलदार बच्चे को उठाकर जंगल के काफी अंदर ले गया जहां उसको अपना निवाला बना लिया। बच्चे का शव झाड़ियों में मिला है। मौके पर पहुंची पुलिस और वन विभाग की टीम ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। इस दुखद घटना से मृतक बच्चे के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
घटना से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने आदमखोर गुलदार से निजात दिलाने तथा साथ ही ग्रामीणों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम की मांग की है।