कोलकोता। हाल ही में केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार में मंत्री बने जॉन बर्ला अब पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार के निशाने पर आ गए हैं। अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय में राज्यमंत्री बनाए गए बर्ला के खिलाफ जलपाईगुड़ी जिला प्रशासन ने लखीपारा टी स्टेट मैनेजमेंट को कार्रवाई शुरू करने को कहा है। अलीपुरद्वार के सांसद जॉन बर्ला पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने चाय बागान की जमीन पर अतिक्रमण करके मकान बनाया है। आदेश के मुताबिक, इसे तोड़ा जा सकता है।
डीएम मौमिता गोडारा बसु ने ब्लॉक भूमि और भूमि राजस्व अधिकारी से रिपोर्ट मिलने के बाद कार्रवाई शुरू की। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री ने अवैध रूप से जिले के बानारहाट में छामूरछी मोड़ पर सरकारी जमीन पर कब्जा करके तीन पक्के मकानों का निर्माण कराया। बसु ने फोन पर कहा, ”यह जमीन किसी की निजी संपत्ति नहीं है, बल्कि लीज पर ली गई जमीन है, जहां कोई पक्के ढांचे नहीं बना सकता है। मैंने चाय बागान प्रशासन से अतिक्रमण हटाने और तुरंत वापस लेने को कहा गया है। मैंने उनसे कहा है कि जितनी जल्दी संभव हो कार्रवाई की जाए।’