पति-पत्नी में हुआ विवाद, पहले पति ने जहर गटका और फिर पत्नी ने, पत्नी की मौत, पति गंभीर

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर। काशीपुर के कुंडा थाना क्षेत्र के गढ़ीनेगी में अज्ञात कारणों के चलते दंपत्ति ने जहरीला पदार्थ खा लिया। इलाज के दौरान पत्नी की शुक्रवार सुबह काशीपुर के एक निजी अस्पताल में मौत हो गई। जबकि पति की स्थिति नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने मृतका का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गढ़ीनेगी थाना कुंडा निवासी कोमल (35) का अपने पति वीरेंद्र कुमार (37) से किसी बात को लेकर आपस में मनमुटाव चल रहा था। बताया जाता है कि गुरुवार सुबह वीरेंद्र रोजाना की तरह काम पर गया था। लेकिन कुछ समय बाद तबियत खराब होने की बात कहते हुए वापस घर आ गया। शाम को पति-पत्नी में फिर कहासुनी हो गई। इसी को लेकर वीरेंद्र ने जहरीला पदार्थ गटक लिया। पत्नी को जब इसकी भनक लगी तो उसने भी जहरीला पदार्थ पी लिया। दंपत्ति की हालत बिगड़ने पर जैसे ही इसका पता परिजनों समेत मोहल्ले वालों को चला तो मौके पर भीड़ जमा हो गई। इस दौरान नाजुक हालत में दंपत्ति को मुरादाबाद रोड स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां शुक्रवार तड़के कोमल ने दम तोड़ दिया। जबकि उसके पति वीरेंद्र की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है। मृतका की शादी वर्ष 2012 में हुई थी। उसके एक 6 वर्ष का पुत्र आयुष और 4 व 3 वर्ष की दो पुत्रियां उवर्शी व अंशिका हैं। घटना को लेकर मृतका के गांव में सन्नाटा छाया है। गढ़ीनेगी में वीरेंद्र के दो मकान हैं। एक में वह पत्नी बच्चों के साथ रहता है और दूसरे में उसका परिवार रहता है। वीरेंद्र एक राइस मिल में पल्लेदारी (मजदूरी) किया करता है। जबकि उसकी पत्नी मृतका कोमल घर पर ही परचूनी की दुकान पर बैठती है। दोनों में किसी बात को लेकर मानसिक रुप से मतभेद चल रहे थे। बताया जाता है कि पहले वीरेंद्र ने जहरीला पदार्थ गटक लिया।
हालत नाजुक होने पर जैसे ही पत्नी को इसकी भनक लगी उसने दौड़ कर सास को इसकी जानकारी दी और बचे जहरीले पदार्थ को स्वयं पी गई। इलाज के दौरान कोमल की मृत्यु की सूचना पर मृतका के मायके रामनगर वादीगढ़ चौराहा तहसील अफजलगढ़ बिजनौर उत्तर प्रदेश से आए परिजनों ने ससुराल वालों पर जानबूझकर कोमल को मौत के घाट उतारने का आरोप लगाया।

Ad