हल्द्वानी। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो नैनीताल केंद्र द्वारा आज ग्राम रानीबाग राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में भारत भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को लेकर सांस्कृतिक जन जागरूकता प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान कलावती थापा व विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य संजय शाह ने शिरकत कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया l
कार्यक्रम प्रभारी श्रद्धा गुरुरनी तिवारी ने बताया क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो नैनीताल मैं कार्यरत अधिकारी कलाकार व सूचीबद्ध कलाकारों द्वारा भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाएं जैसे कोविड-19 का मुफ्त टीकाकरण, स्वच्छ भारत , एक भारत श्रेष्ठ भारत, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, आत्मनिर्भर भारत, जननी सुरक्षा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना आदि विषयों पर प्रश्नोत्तरी व सांस्कृतिक नृत्य गीत संगीत के माध्यम से लोगों तक भारत सरकार की योजनाओं को पहुंचाने का प्रयास किया है। कहा कि ग्राम सभा के अधिक से अधिक लोगों ने यहां पर पहुंचकर हमारा मान सम्मान बढ़ाकर योजनाओं की जानकारी प्राप्त की है। प्रश्नोत्तरी प्रोग्राम के विजेताओं को विभाग द्वारा पुरस्कार वितरित कर उपस्थित सभी लोगों को मास्क वितरण किए गए l श्रद्धा गुरुरानी तिवारी ने बताया अपने विभाग के अपर महानिदेशक आर पी सरोज, सहायक निदेशक डॉक्टर संतोष आशीष, क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी राजेश सिन्हा के मार्गदर्शन में पांच दिवसीय कार्यक्रम चलाया जा रहा है l
विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य संजय शाह ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि भारत सरकार के क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो नैनीताल द्वारा सांस्कृतिक प्रोग्राम के माध्यम से भारत सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाया जा रहा है अब हम सब जनप्रतिनिधियों का कर्तव्य है कि हम सब मिलकर भारत सरकार की इन योजनाओं को कम से कम 10 व्यक्तियों तक पहुंचाएं ऐसे ही वह व्यक्ति भी इन योजना को आगे 10 व्यक्तियों तक पहुंच जाएं तो गांव के अंतिम सदस्य तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाने में सहायता मिलेगी और सभी लोग इनका लाभ प्राप्त कर पाएंगे l
भीमताल ब्लॉक के रानीबाग प्राथमिक विद्या इंटर कॉलेज में सांस्कृतिक प्रोग्राम में नैनीताल के क्षेत्रीय प्रचार सहायक अधिकारी भूपेंद्र सिंह नेगी, अधिकारी कलाकार आनंद बिष्ट, डॉक्टर दीपा जोशी, शर्मिष्ठा बिष्ट, भूपेंद्र सिंह, गोपेश बिष्ट तथा सूचीबद्ध कलाकार बबली , अजय आदि ने प्रतिभाग किया व कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम प्रभारी श्रद्धा गुरुरानी तिवारी द्वारा किया गया कार्यक्रम में पवन शाह उप प्रधान, पूनम गोस्वामी बीडीसी सदस्य, मनीष गोनी बीडीसी सदस्य, ललित मोहन बिष्ट सरपंच, भूमिका नेगी वार्ड सदस्य, मनोज गोस्वामी ग्राम प्रहरी, महिला मंगल दल अध्यक्ष रमा पांडे आदि उपस्थित रहे व कार्यक्रम में विशेष सहयोग सामाजिक कार्यकर्ता महेश भंडारी द्वारा किया गया l