हल्द्वानी। कालाढूंगी विधानसभा के घूनी नं दो ,कटघरिया (हल्द्वानी) निवासी युवती को ईट मारकर घायल करने वाले युवक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आज शिव सैनिक मुखानी के थानाध्यक्ष से मिले। उन्होंने युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
शिवसेना विधानसभा प्रत्याशी मुकेश जोशी ने बताया कि घटना नंदन की कल्पना भट्ट के घर में पडोसी युवक राजेन्द्र प्रसाद आया ,जिसने मामूली विवाद होने पर ईंट से उक्त महिला के सिर पर जानलेवा हमला कर दिया। वह वर्तमान में अस्पताल में भर्ती है। उक्त महिला के रिश्तेदारों की तहरीर पर पुलिस ने 22 जुलाई को मुकदमा दर्ज कर लिया। शिवसेना के कालाढूंगी विधानसभा प्रत्याशी “मुकेश जोशी”के अनुरोध पर पुलिस ने कार्रवाई का भरोसा दिलाया, अभी तक कार्रवाई नहीं हुई। आज 29 जुलाई को पुनः शिवसेना नेता मुकेश जोशी तथा उस महिला के रिश्तेदारों द्वारा थाना प्रभारी से मुलाकात कर उस युवक की गिरफ्तारी की मांग की गयी ,जिस पर थाना प्रभारी द्वारा उक्त युवक की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया गया।
इस दौरान ‘भवानी सेना’ की विधानसभा अध्यक्ष पूजा गोस्वामी, महामंत्री चन्द्रा जोशी,उपसचिव कमला जोशी ,गीता बोहरा,खष्टी देवी ,हीना ,भावना ,विनिता ,
कल्पना जोशी, शिवसेना के मीडिया प्रभारी शम्भू दत्त ‘साहिल’ ,मुकेश बिष्ट, दीपक नेगी,दीपक शाह,संजय जोशी,दीपू नगरकोटी,बिट्टू आर्या,सूरज आर्या समेत कयी शिव सैनिक मौजूद रहे।