अल्मोङा। भारतीय जनता पार्टी के आंवला के सांसद धर्मेंद्र कश्यप के जागेश्वर धाम में पुजारियों के साथ मारपीट और अभद्र व्यवहार की आलोचना करते हुए आज जागेश्वर में 24 घंटे का उपवास शुरू कर दिया है। उन्होंने सांसद से जागेश्वर धाम आकर मांफी मांगने की मांग की।
बीते दिवस सांसद ने जागेश्वर पहुंच कर निर्धारित समय के बाद भी पूजा करने की जिद की। मंदिर कमेटी के प्रबंधक व पुजारियों ने इसका विरोध किया। सांसद कश्यप ने मारपीट व अभद्र व्यवहार किया। लोगों के जमा होते ही वह गांङी में बैठकर चले गए।
इस घटना से लोगों में खासी नाराजगी है। स्थानीय विधायक गोविंद सिंह कुजंवाल आज जागेश्वर पहुंचे। वह जिलाध्यक्ष पीताम्बर पांडेय व अन्य लोगों के साथ धरने पर बैठ गए। श्री कुजंवाल ने कहा कि यह भाजपा का चरित्र है। कहा कि यदि मंदिर में ऐसी हरकत करते है तो और स्थानों पर क्या स्थिति होगी। कहा कि मुख्यमंत्री को इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए। प्रदेश शासन व जिला प्रशासन सांसद के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करें। विधायक ने कहा कि उनका आंदोलन सांसद के माफी मांगी मांगने तक जारी रहेगा।