जनपक्ष आजकल हरिद्वार
🚩 *दिव्य-भव्य नेत्र कुम्भ तैयारी की महत्वपूर्ण बैठक ऋषिकुल हरिद्वार में महत्वपूर्ण अधिकारियों के मार्गदर्शन में संपन्न* 🚩
सक्षम के प्रांत प्रचार प्रमुख अनंत प्रकाश मेहरा ने बताया
नेत्र कुम्भ हरिद्वार 2021 की तैयारी के सम्बंध में एक महत्वपूर्ण बैठक ऋषिकुल आयुर्वेदिक महाविद्यालय (निकट रोडवेज बस स्टेशन) के परिसर में डॉक्टर संतोष क्रलेती राष्ट्रीय संयुक्त सचिव सक्षम, श्री दिनेश प्रसाद सेमवाल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत कार्यवाह तथा डॉक्टर ललित मोहन उप्रेती पूर्व निदेशक स्वास्थ्य विभाग उत्तराखंड के मार्गदर्शन एवं डा० संजीव कुमार मित्तल प्रमुख नेत्र विभाग राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान संस्थान ( एम्स) ऋषिकेश की अध्यक्षता में आयोजित की गई ।
बैठक का शुभारम्भ संगठन-सूत्र से हुआ ।
सक्षम के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव संतोष डॉक्टर संतोष ने प्रयागराज में हुए नेत्र कुंभ के अनुभव बताते हुए पूर्ण व्यवस्था से अवगत कराया तथा उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं को आह्वान कर कहा कि नेत्र कुंभ को विशेष समय देते हुए कर्म एवं समय का दान करें। बैठक में हरिद्वार के 7 स्थानों पर नेत्र कुम्भ का आयोजन सुनिश्चित किया गया। सभी केंद्रों के प्रमुखों के साथ नेत्र परीक्षण से लेकर चश्मा देने तक विभिन्न गतिविधियों एवं कार्यों के बारे में विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। पिछली बार हुये प्रयाग कुंभ के समय नेत्र कुंभ-2019 की भी चर्चा एवं अनुभवों को साझा भी किया ।
संघ के प्रांत कार्यवाह दिनेश प्रसाद सेमवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि सभी साधु संतों एवं जरुरतमन्दो के लिये निश्चित रूप से यह कुंभ लाभप्रद होगा। अवश्य ही हम ज्यादा से ज्यादा लोगों के नेत्र परीक्षण कर पाएंगे एवं एक व्यवस्था के चलते पूर्ण रूप से कोविड का भी ध्यान रखा जाएगा। उन्होनें कार्यकर्ताओ का आह्वान किया कि सक्षम द्वारा आयोजित इस सेवाभावी कार्य मे सभी कार्यकर्ता अपना योगदान दें।
बैठक में प्रमुख नेत्र चिकित्सकों डॉ अजय अग्रवाल, डॉ रिद्धि आर्या, डॉ सुमिता दास, डॉक्टर संजय गुप्ता , डॉ हरीश चंद्र,डॉ सुब्रत अरोड़ा, डॉ महेश खैतान, डॉ ऋतु खेतान, डॉक्टर संध्या शर्मा, डॉ दिनेश सिंह के अलावा सक्षम उत्तराखंड के सभी जिलों एवं इकाइयों के अध्यक्ष, सचिव, युवा प्रमुख, महिला प्रमुख सहित अन्य जिम्मेदार दायित्व धारी एवं सभी सात नेत्र परीक्षण केंद्रों के प्रमुखों के साथ नेत्र कुंभ की तैयारियों को लेकर मुख्य वार्ता की गई। सभी उपस्थित चिकित्सको ने अपनी-अपनी सलाह दी एवं डॉक्टर लाकित उप्रेती जी के सानिध्य में सभी चिकित्सको से नेत्र कुंभ के बारे में पूर्ण चर्चा की।
प्रांत सचिव सक्षम श्री ललित पंत जी ने सभी कार्यकर्ताओं को आह्वान करते हुए कहा कि सभी नेत्र परीक्षण केंद्रों पर सक्षम के कार्यकर्ता पूर्ण भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि नेत्र कुंभ हेतु चयनित सभी स्थानों का कोर कमेटी जाकर निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देगी।
श्री ललित पंत ने दायित्ववानों को नेत्र कुंभ में सभी 7 केंद्रों (ऋषि कुल आयुर्वेदिक महाविद्यालय, हंस फाउंडेशन नेत्र चिकित्सालय, स्वामी विवेकानंद मेडिकल मिशन हॉस्पिटल, शांतिकुंज गायत्री परिवार, दिव्य प्रेम सेवा मिशन चंडी घाट, नीलकण्ठ नेत्र चिकित्सालय कनखल एवं पंतद्वीप कुम्भ मेला क्षेत्र)
की पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई तथा 4-4 कार्यकर्ताओं की टोली को प्रमुख के रूप में जिम्मेदारी दी।
नेत्र कुम्भ-2021 की भव्य तैयारियों की दृष्टि से सक्षम के पश्चिमी क्षेत्र संगठन मंत्री श्री चन्द्रशेखर एवं जिला अध्यक्ष सक्षम हरिद्वार श्री जगदीश लाल पाहवा का भी महत्वपूर्ण मार्गदर्शन रहा।
इस दौरान बैठक में सक्षम दिल्ली से श्री गोपाल कृष्ण-प्रांत सचिव, श्री आलोक कुमार-प्रांत उपाध्यक्ष, श्री राजेश कुमार भगत-जिला मंत्री,मेरठ प्रान्त से श्री मुकेश रस्तोगी-प्रांत उपाध्यक्ष श्री राम कुमार प्रांत-सह सचिव एवं उत्तराखंड सक्षम से महत्वपूर्ण दायित्ववान श्री गुरुविंदर सिंह,श्री प्रीतम गुप्ता, श्री श्याम धानक, श्री पृथ्वी पाल सिंह रावत,डॉ अतुल गुप्ता,श्री शीशपाल चौहान,श्री कपिल रतूडी, श्री दिनेश बिष्ट,श्रीमती निशा गुप्ता,श्री सत्येंद्र सिंह,श्रीमती निरुपमा सूद,सुश्री दिव्या नेगी,
डॉ. संजय गुप्ता,श्री राजेंद्र ,श्रीकांत ,श्री अजय त्रिपाठी ,श्री नरेंद्र प्रसाद,श्री नरेन्द्र टम्टा,श्री राकेश गौड़,डॉ नीरज सारस्वत ,श्रीमती रूपा बहुगुणा ,श्री सच्चिदानंद नोडियाल ,श्रीमती सीमा चौहान , श्रीमती ललिता उनियाल ,श्री संजीव व्यास , श्री मोहित तिवारी,श्री प्रमोद कुमार चौहान,श्री कमल पंत ,श्री विश्वास शर्मा ,श्री अर्पित मिश्रा , श्री विपिन कुमार धीमान ,श्री अमित कुमार मंडल ,श्रीमती मधु ,श्री राम गुप्ता, अनु कक्कड़ जी, श्री प्रदीप सैनी एवं हैदराबाद के श्री शिवरामकृष्ण, श्री विश्वास सक्सेना स्वामी नारायण सेवा मिशन हरिद्वार,श्री शंभू प्रसाद पुरोहित कार्यालय प्रमुख सेवा भारती हरिद्वार,श्री कृष्ण पाल सिंह, श्री अजय त्रिपाठी शांतिकुंज हरिद्वार,आशीष जैन श्री ऋषभ कांत गिरी, श्री राकेश कुमार गौड़, श्री देशबंधु परिवार प्रबोधन, श्री पवन सैनी ,श्री राजेंद्र सैनी ,श्रीमती कामिनी सडाना,श्री रवि भूषण जोशी सेवा भारती, श्री मति मानसी मिश्रा,श्री राहुल सिंह, श्री वीरेंद्र मुंडेपी, श्री भगवान सिंह कैड़ा, श्री मोहित तिवारी श्री जितेंद्र पंत आदि दायित्ववान् कार्यकर्ताओ ने भी अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिये।