भारत में फिर बढ़ने लगा कोरोना संक्रमण, एक सप्ताह से हर दिन 40 हजार से अधिक संक्रमित

ख़बर शेयर करें -

दिल्ली। कोरोना वायरस का प्रकोप थम नहीं रहा है। स्थिति यह है कि पिछले सात दिन से देश में नए मामले ज्यादा मिल रहे हैं बल्कि उसकी तुलना में रिकवरी कम हो रही हैं।
वहीं रविवार को लगातार पांचवें दिन देश में 40 हजार और लगातार दूसरे दिन 41 हजार से अधिक मामले भी सामने आए हैं। फिलहाल हालात ऐसे हैं कि देश के 10 राज्यों में संक्रमण बढ़ता नजर आ रहा है और 46 जिलों में संक्रमण दर सबसे अधिक होने की वजह से स्थिति गंभीर मानी जा रही है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले एक दिन में 41,831 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 541 मरीजों की मौत हुई है। इस दौरान 39,258 मरीजों को स्वस्थ घोषित किया गया। इससे पहले बीते शनिवार को एक दिन में 41,649 नए मामले मिले थे, जबकि 593 लोगों की मौत दर्ज की गई थी।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले एक दिन में 17.89 लाख सैंपल की जांच हुई जिनमें 2.34 फीसदी सैंपल कोरोना संक्रमित मिले हैं। पिछले एक सप्ताह के दौरान संक्रमण दर 2.42 फीसदी दर्ज की गई है।
आंकड़ों के अनुसार देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,16,55,824 हो चुकी है जिनमें से 3,08,20,521 अब तक स्वस्थ हुए हैं। इनके अलावा 4,10,952 लोगों की अब तक कोरोना संक्रमण के चलते जान जा चुकी है। जबकि गैर सरकारी आंकड़ा इससे भी कहीं ज्यादा बताया जा रहा है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad