धर्म छिपाकर युवती से न केवल मंदिर में की शादी, दुराचार के बाद गर्भपात भी कराया, पुलिस ने दजॅ की रिपोर्ट

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार। उत्तराखंड के हरिद्वार में धार्मिक पहचान छिपाकर मंदिर में शादी का एक मामला सामने आया है। युवक पर पहचान छिपा न सिर्फ शादी करने का आरोप है, बल्कि और गर्भपात के गंभीर आरोप भी लगे हैं। फिलहाल, शहर कोतवाली पुलिस ने उसके खिलाफ मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक मूलरूप से बनारस उत्तर प्रदेश निवासी एक युवती ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में रहती है। उसने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि साल 2018 में एक युवक से उसकी मुलाकात हुई थी। उसने अपना नाम आकाश बताया था। युवती का आरोप है कि रिलेशन में रहने के दौरान आकाश ने उसे कई बार अलग-अलग होटलों में बुलाकर शादी का झांसा देते हुए शारीरिक संबंध बनाए। दो बार गर्भवती होने पर उसका गर्भपात भी कराया। शादी का दबाव डालने पर उसने मंदिर में मांग भर शादी का नाटक किया।
युवती ने साथ रहने की जिद की तो आरोपित ने उसे अपने घर नूरपुर बिजनौर बुलाया और परिवार के साथ मिलकर उसकी पिटाई की। उसी दौरान युवती को पता चला कि आकाश का असली नाम दानिश कैसी है। आरोप है कि दानिश ने अपनी धार्मिक पहचान छिपाकर युवती को धोखा दिया और उसके साथ दुष्कर्म किया। सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Ad