हल्द्वानी। रोडवेज कर्मचारियों के सँयुक्त मोर्चे के घटक संगठनों के कर्मचारियों ने आम सभा कर एक सूत्री विशेष/श्रेणी के नियमितीकरण की मांग प्रमुखता से उठाई। उसके लिये घटक संगठन हर डिपों में बैठक कर जल्द ही आगे की रणनीति बनाकर कार्यक्रम की घोषणा करेगें। इसके साथ ही कर्मचरियों ने सभी डिपो/बस अड्डे में अवैध रूप से हो रही डग्गामारी को बंद किया जाय,हाइवे में ढाबा संचालन की मनमानी,ई टिकटिंग मशीन की ,एक आय में परिचालक को आरोप पत्र देकर कार्यवाही,चालकों को डीजल औसत में आरोपित न करने की मांग उठी। ए सी पी का एक कमेटी बनाकर पुनः निर्धारण किया जाय,अनुबंधित बसों का संचालन कम किया जाय। कार्यक्रम की अध्यक्षता कमल पपनै और संचालन राम अवध यादव ने किया। कर्मचारी संयुक्त मोर्चे के घटक संगठन के रोडवेज कर्मचारी यूनियन,उत्तरांचल परिवहन मजदूर संघ,
एसटी एससी श्रमिक संघ के कर्मचारी मौजूद रहे। इस मौके पर मोर्चा के संयोजक अशोक चौधरी ,कर्मचारी यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष कमल पपनै, एसटी एससी श्रमिक संघ के महामंत्री हरीश चंद्र, परिवहन मजदूर संघ के महामंत्री बी के शर्मा ,के पी सिंह, जितेंद्र कुमार, बलदेव सिंह ,नवनीत कपिल, किशन राम ,एल डी पालीवाल,गुरुवेल सिंह,हरीश जोशी,नीरज सिंह,हरभजन सिंह,प्रदीप शर्मा, ललित प्रसाद,कैलाश कांडपाल,जलील अहमद,मनोज भट्ट,अनिल कुमार, रामप्रकाश यादव,मुकेश शर्मा,ईश्वर सिंह, कपिल देव चौहान,मुनाजिर हुसैन,रूप किशोर,दिनेश दुम्का,नरेश पाल, अब्दुल हई, जमुना देवी,शेर सिंह बिष्ट,रवि प्रसाद,संदीप बिष्ट,भूपेंद्र राठी,आफताब अहमद,सुरजीत सिंह,कमल बिष्ट सुनील जोशी,अख्तर चौधरी,नवीन लोहनी,सहित टनकपुर/नैनीताल मंडल के विभिन्न डिपो के अल्मोड़ा,रानीखेत, रामनगर,काशीपुर,रुद्रपर,भवाली,काठगोदाम, टनकपुर,पिथौरागढ़, लोहाघाट डिपो के सैकड़ो कर्मचारी मौजूद थे।