हल्द्वानी। रोडवेज संविदा विशेष श्रेणी कर्मचारी संगठन का प्रांतीय शिष्टमंडल ने उत्तराखंड के परिवहन मंत्री यशपाल आर्य से मुलाकात की। उन्होंने तीन का वेतन दिलाने के लिए आभार जताया। साथ ही विनियमितीकरण व समान कार्य के लिए समान वेतन की मांग उठाई।
संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह सिंगवाल के नेतृत्व में परिवहन मंत्री यशपाल आर्य से भेंट की। वार्ता में
शिष्ट मंडल ने विगत 3 माह का वेतन दिलाने पर परिवहन मंत्री का आभार व्यक्त किया। परिवहन मंत्री से समस्त संविदा विशेष श्रेणी कर्मचारियों की नियमितीकरण एवं समान कार्य समान वेतन हेतु शीघ्र ही कार्रवाई करने को मुख्यमंत्री को सिफारिश भेजने एवं प्रबंधक निदेशक तथा परिवहन सचिव से शीघ्र ही वार्ता करवाने हेतु निवेदन किया गया। परिवहन मंत्री द्वारा सहानुभूति पूर्वक बात की गई। कहां गया कि शीघ्र ही प्रबंधन निदेशक एवं सचिव स्तरीय वार्ता करवाई जाएगी। परिवहन मंत्री के देहरादून पहुंचते ही वार्ता रखी जाएगी शिष्टमंडल में संगठन के प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष महेश पांडे प्रदेश महामंत्री गोकुल सिंह कार्की संगठन मंत्री दिनेश जोशी कार्यालय मंत्री हिमांशु उपाध्याय एवं प्रांतीय सदस्य उमेश नैनवाल उपस्थित रहे। वार्ता को सफल बनाने में एवं परिवहन मंत्री से विस्तार से वार्ता करवाने हेतु एचचार बहुगुणा के विशेष सहयोग की सराहना की गई।