भारतीय किसान संघ ने की प्रधानमंत्री सड़क योजना में बनी सड़क की जांच मांग

ख़बर शेयर करें -

प्रधानमंत्री सड़क योजना साढे  7 किलोमीटर सड़क भूरारानी से फौजी मठ कोटा से धर्मपुर तक निर्माण में मानक के अनुसार निर्माण करने पर भारतीय किसान संघ के लोगों ने जांच कराकर पुनः मानक के अनुसार निर्माण की मांग की हैl

हरिशंकर सिंह

रुद्रपुर ,भारतीय किसान संघ उधम सिंह नगर की जिला बैठक फौजीमटकोटा में प्रांत महिला प्रमुख श्रीमती चंद्रकला बहन जी के आवास पर जिला अध्यक्ष चौधरी कुंवर पाल सिंह की अध्यक्षता में प्रदेश महामंत्री  सुधीर शाही ,प्रदेश उपाध्यक्ष ठाकुर जगदीश सिंह और प्रदेश संगठन मंत्री सुकर्मपालसिहराणा की उपस्थिति में संपन्न हुई ,

बैठक में सदस्यता 20 अगस्त तक पूर्ण करने का संकल्प लिया गया, सितंबर के अंत तक ग्राम समिति और विकास खंडों का गठन और अक्टूबर और अक्टूबर अंत तक जिला समिति का गठन किया जाएगा ,

बैठक में कोरोना महामारी के चलते फौजीमटकोटा में दो बार वैक्सीन लगवाने के लिए कैंप लगाया गया ,

आयुष किटों का वितरण किया गया, सभी पात्र लोगों को निशुल्क खाद्यान्न का वितरण दो बार हो गया ,सैनिटाइजर का छिड़काव और पर्यावरण शुद्धि के लिए सवा लाख गायत्री जाप का आयोजन, हवन और यज्ञ का तथा गली गली और घर -घर धूमनी दी गई. आयुष किट का वितरण किया गया, किसान संघ के लोगों ने गांव में आवश्यकतानुसार मरीज लोगों के लिए ऑक्सीजन की व्यवस्था की, 45 प्लस का 90% टीकाकरण और 18 प्लस काश 30% टीकाकरण ,इस अवसर पर श्रीमती मंजू देवी जिला महिला प्रमुख ,श्रीमती विमलेश देवी, श्रीमती सत्य ईश्वरी देवी, श्रीमती सुनीता धामा देवी, जिला कोषाध्यक्ष नवनीत मिश्रा , जिला उपाध्यक्ष अवनींद्र गुप्ता , रुद्रपुर खंड अध्यक्ष प्रदीप कुमार , खंड सदस्यता प्रमुख जितेंद्र कुमार ,सरदार जोगिंदर सिंह, मास्टर राजेंद्र सिंह, इंद्रजीत सिंह ,देवेंद्र मलिक, हरेंद्र सिंह सहित अनेक लोगों ने संगठन मजबूत करने का संकल्प लिया,

प्रधानमंत्री सड़क योजना साडे  7 किलोमीटर सड़क भूरारानी से फौजी मठ कोटा से धर्मपुर तक निर्माण में मानक के अनुसार निर्माण करने पर भारतीय किसान संघ के लोगों ने जांच कराकर पुणे मानक के अनुसार निर्माण की मांग की हैl और अंत में कोरोना काल में दिवंगत लोगों की आत्मा को शांति हेतु 2 मिनट का मौन रख कर परम पिता परमेश्वर से अपने चरणों में स्थान की प्रार्थना की गई

Ad