उत्तराखंड के स्वास्थ्य शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा- जल्द शुरू होगा अल्मोङा मेडिकल कॉलेज, हरिद्वार और रुद्रपुर में भी काम तेज होगा

ख़बर शेयर करें -

श्रीनगर गढ़वाल। श्रीनगर मेडिकल कालेज सहित पहाड़ के मेडिकल कालेजों की व्यवस्थाओं को और अधिक प्रभावी बनाने को लेकर प्रदेश का चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग विशेष कार्ययोजना को अमलीजामा पहनाने जा रहा है। इससे पहाड़ के मेडिकल कालेजों को लेकर जहां विशेषज्ञ डाक्टर आकर्षित होंगे, वहीं चिकित्सा स्वास्थ्य की और बेहतर सुविधाएं भी पहाड़ की जनता को मिलेंगी।
प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने कहा कि पहाड़ के मेडिकल कालेजों के लिए अलग पैकेज भी बनाया जा सकता है। स्वास्थ्य और उच्च शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने कहा कि कोरोना से बचाव को लेकर वैक्सीन की पहली डोज लगवाने के मामले में खिर्सू ब्लाक प्रदेश में प्रथम स्थान पर है। श्रीनगर मेडिकल कालेज में स्थायी फैकल्टियों के साथ ही नर्स एवं अन्य संवर्ग की नियुक्तियां भी की जा रही हैं, जिससे बेस अस्पताल में चिकित्सा सुविधा भी बढ़ेंगी। अल्मोड़ा मेडिकल कालेज शीघ्र ही संचालित होगा।
डा. रावत ने कहा कि इसके अतिरिक्त उधमसिंहनगर और हरिद्वार में भी मेडिकल कालेज खोलने की प्रक्रिया तेजी से चलाने के साथ ही वहां पर भूमि पूजन भी किया जाएगा। एक मेडिकल कालेज खुलने पर औसतन कुल तीन हजार लोगों को नियुक्तियां मिलेंगी। इस प्रकार तीन नए मेडिकल कालेज खुलने से दस हजार पदों पर नियुक्तियां होने के साथ ही चिकित्सा सुविधा में भी वृद्धि होगी।

Ad