रवीन्द्र कुमार सैनी ने मुख्यमंत्री  से भेट कर शिक्षा जगत और शिक्षकों, प्रधानाचार्यों की समस्याओं पर और उनके समाधान पर चर्चा की

ख़बर शेयर करें -

रवीन्द्र कुमार सैनी ने मुख्यमंत्री  से भेट कर शिक्षा जगत और शिक्षकों, प्रधानाचार्यों की समस्याओं पर और उनके समाधान पर चर्चा की

हरिशंकर सिंह
देहरादून ,एस.जी.आर.आर.इण्टर कालेज सहसपुर देहरादून के प्रधानाचार्य, पूर्व जनसम्पर्क अधिकारी मुख्यमंत्री, पूर्व साँसद प्रतिनिधि शिक्षा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ, रवीन्द्र कुमार सैनी ने मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से भेट कर शिक्षा जगत और शिक्षकों, प्रधानाचार्यों की समस्याओं पर और उनके समाधान पर चर्चा की। स्थानांतरण नीति को लागू कर दीर्घकालिक ठहराव वाले दुर्गम मे कार्यरत शिक्षकों का स्थानांतरण सुगम स्थान के विद्यालय में करने, अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों मे शिक्षकों, कर्मचारियों की नियुक्तियों, इन विद्यालयों को सरकारी योजनाओं का लाभ देने, मानदेय से वँचित पी.टी.ए. शिक्षकों को अधतन मानदेय की श्रेणी मे लाने ,तदर्थ शिक्षकों के विनीयमितीकरण करने , राज्य पुरस्कार के अवरोध को दूर करने ,वित्त विहीन मान्यता को सवित्त करने,शिक्षकों, प्रधानाचार्योँ को स्वतः सत्र लाभ दिये जाने की व्यवस्था लागू करने का अनुरोध किया गया। मुख्यमंत्री ने सकारात्मक समाधान का आश्वासन दिया।
प्रधानाचार्य सैनी के द्वारा शीघ्र शुरू किऐ जाने वाले बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान के लिए शुभकामनाएं दी।
मानसिक चिकित्सालय मे वर्षो से कार्यरत सँविदा वार्ड ब्वाय ,वार्ड आया के मानदेय मे वृद्धि करने तथा उन्हें स्थाई करने का अनुरोध मुख्यमंत्री से किया गया।

Ad