देहरादून। उत्तराखंड में मुफ्त बिजली के बाद पूर्व सीएम हरीश रावत ने आज एक और वादा किया। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के हर घर में नल का जवाब तैयार किया है। कहा कि सत्ता में आने पर सरकार हर नल में जल लाने का काम करेगी। बकौल रावत, हमारा यह भी वादा है कि हम 25 लीटर स्वस्थ और स्वच्छ पानी प्रत्येक नागरिक को देने की दिशा में 6 महीने के अंदर काम शुरू कर देंगे।रावत ने कहा कि नल सूखे-सूखे नल आज भाजपा सरकार की पहचान बन गये हैं।
आरोप है कि जल संस्थान ने नल तो जरूर तमाम जगह लगा दिए हैं। लेकिन उनमें पानी देना भूल गया। रावत ने कहा कि इस सरकार के पास भी 6 महीने हैं। यदि ये 6 महीनों में सूखे नलों में पानी नहीं ला सकते तो मेरा वादा है कि कांग्रेस की सरकार आएगी और 6 महीनों में हम इन सूखे नलों में पानी लाएंगे।