अब शिव सेना बिजली, पानी, सङक स्वास्थ्य के लिए करेगी संघर्ष, समस्याओ के समाधान को भवानी सेना की नारेबाजी

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। हल्द्वानी से लगे कालाढूंगी विधानसभा के क्ई हिस्सों में सङकों की मरम्मत की मांग को लेकर अब शिवसेना और भवानी सेना ने आंदोलन का ऐलान किया है। आज भवानी सेना ने मांगों के पक्ष में नारेबाजी की।
भवानी सेना’ की बैठक ग्रामसभा भगवानपुर में आहूत की गयी,जिसमें आगामी विधानसभा 2022 के सम्बन्ध में चर्चा की गयी। इस बैठक में चुनाव की रणनीति तैयार की गई। भवानी सेना के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिवसेना के कालाढूंगी विधानसभा प्रत्याशी ‘ मुकेश जोशी ‘ ने कहा कि क्षेत्र में सड़क, बिजली, पानी जैसी मूलभूत समस्याएं अभी तक बनी हुई है। कहा कि भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के नेतागण विकास से दूर रहते हैं। उन्हें कार्यकर्ताओ को खुश करने तक सीमित रहना होता है। कहा कि इस चुनाव में शिवसेना मजबूती से मैदान में होगी। विश्वास दिलाया कि
जीतने के बाद सर्वप्रथम सडक़,बिजली पानी तथा रोजगार पर सबसे अधिक ध्यान दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि शिवसेना का उद्देश्य 20 प्रतिशत राजनीति तथा 80 फीसद समाज सेवा करना है। इसी को ध्यान में रखकर आगामी विधानसभा 2022की रुपरेखा तैयार की गयी है। उत्तराखण्ड में सभी को निःशुल्क सम्पूर्ण चिकित्सा एवं निःशुल्क शिक्षा देने हेतु बहुत जल्द मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया जायेगा। बैठक में भवानी सेना की विधानसभा प्रमुख पूजा गोस्वामी,खष्टी देवी संगीता रानी,कविता देवी,विमला कन्याल,कलावती देवी,ज्योत्सना बिष्ट,विमला बिष्ट, हीना जोशी,भावना जोशी,विनीता जोशी,कल्पना जोशी,कमलेश बोरा,मीनाक्षी जोशी,राधा बाफिला,हेमा मुनगली ,गोविन्दी देवी,मोनिका पन्त,कमला पन्त ,भावना पौडियाल,पुष्पा देवी आदि महिलायें तथा विधानसभा महामंत्री शिवसेना मुकेश बिष्ट ‘गोलू’, मंत्री दिनेश नेगी,तारा बोहरा,सूबेदार गोकुलानन्द जोशी,पंकज रिखाडी आदि शामिल हुए। इन लोगों ने बिजली, सङक, पानी, बिजली के समर्थन में नारेबाजी भी की।

Ad