स्मैक तस्करी में ऊधमसिंह नगर के दो युवक गिरफ्तार, किच्छा से स्मैक लेकर तस्करी को पहुंचे थे हल्द्वानी

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। काठगोदाम थाना पुलिस ने दो युवकों को 69.25 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। रविवार को कोर्ट में पेशी के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया है। आरोप है कि ये लोग किच्छा से 80 हजार रुपये की स्मैक लाकर हल्द्वानी में 1 लाख रूपये में बेचने वाले थे।
रविवार को सीओ शांतनु पाराशन ने बहुद्देशीय भवन में मामले का खुलासा करते हुए यह जानकारी दी। बताया कि बीते शनिवार रात मादक पदार्थों की तस्करी की सूचना पर काठगोदाम थाना पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने नैनीताल रोड में चेकिंग अभियान चलाया। इस बीच कार संख्या यूके 06 एसी-6147 को रोका गया तो उसमें सवार दो लोगों के पास से 69.25 ग्राम स्मैक बरामद हुई। दोनों ने अपना नाम राजकरन काम्बोज (38) पुत्र जगीर सिंह और बाबूराम (28) पुत्र दलपत सिंह दोनों निवासी निवासी मझराशीला के पास थाना गदरपुर ऊधमसिंह नगर बताया। तस्करों ने बताया कि वह स्मैक किच्छा से लेकर आ रहे हैं और यहां उसकी सप्लाई देने आए थे। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया है। टीम में काठगोदाम थाना एसओ विमल कुमार मिश्रा, एसआई प्रकाश चन्द्र, हरीश आर्या, एसओजी के हेड कांस्टेबल दीपक अरोड़ा, सिपाही भानू प्रताप, कुंदन कठायत, वीरेंद्र चैहान, एजाज अहमद, नीरज शर्मा, चंदन नेगी, जितेंद्र कुमार शामिल रहे।

Ad