देहरादून। उत्तराखंड के राज्य आंदोलनकारियों को 10 फीसदी क्षैतिज आरक्षण देने और गैरसैंण स्थायी राजधानी बनाना की मांग को लेकर राज्य आंदोलनकारियों ने मुख्यमंत्री आवास कूच किया। पुलिस ने उन्हें हाथीबड़कला में बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया। इससे नाराज आंदोलनकारियों की पुलिस से धक्का-मुक्की और नोकझोंक भी हुई। बाद में आंदोलनकारी सड़क पर ही धरने पर बैठ गए। मौके पर पहुंचे काबीना मंत्री गणेश जोशी ने राज्य आंदोलनकारियों को मांगों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया, लेकिन आंदोलनकारी धरने पर डटे रहे। इसके बाद आंदोलनकारियों के बीच कांग्रेस महासचिव हरीश रावत और नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह पहुंचे।उन्होंने आंदोलनकारियों की मांगों समर्थन किया। इसके बाद शाम चार बजे पुलिस ने आंदोलनकारियों को गिरफ्तार कर लिया और फिर पुलिस लाइन ले जाकर रिहा किया।
उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच के आह्वान पर सीएम आवास कूच के लिए राज्य आंदोलनकारी दून पहुंचे। दिलाराम चौक के पास से उन्होंने आवास के लिए कूच किया। मंच के जिलाध्यक्ष प्रदीप कुकरेती ने कूच की जानकारी देते हुए कहा कि राज्य आंदोलनकारी शासन व प्रशासन को पत्र भेजकर अपनी मांगों को पूरा करने की गुहार लगा रहे हैं, लेकिन इसकी अनदेखी की जा रही है।
Home Uttarakhand उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों ने मांगा आरक्षण, मुख्यमंत्री आवास घेरने को पहुचे, पुलिस...