हल्द्वानी। नगर निगम क्षेत्र के ब्लाक कार्यालय के पास एक सार्वजनिक नल चर्चा का विषय बन गया है। इस स्थान पर शिवसेना के कालाढूंगी सीट के घोषित प्रत्याशी मुकेश जोशी ने उत्तराखंड के पेयजल मंत्री से अनुरोध कर सार्वजनिक नल लगवाया था। यहां दफ्तर होने के कारण चाय व अन्य फङ व दुकानें हैं। इस स्थान से नल हटाकर दूसरे स्थान पर लगा दिया गया। शिवसेना नेता मुकेश जोशी का आरोप है कि भाजपा नेता ने जनता की सुविधा के लिए लगाए गए इस नल का हटाकर सुनसान स्थान पर लगा दिया। अब इसका लाभ जनता को नहीं मिल रहा है। उन्होंने जल संस्थान के अधिशासी अभियंता के साथ ही उत्तराखंड के पेयजल मंत्री विशन सिंह चुफाल को भी इस समस्या से अवगत कराया। कहा कि यदि जनहित के इस सार्वजनिक नल को न लगाया गया तो आंदोलन किया जाएगा।
Home Haldwani/Nainital पानी के सार्वजनिक नल को लेकर शिवसेना-भाजपा आमने-सामने, पेयजल मंत्री चुफाल से...