बागेश्वर के कांङा में शिकारी की मौत के मामले में नया मोङ: चाचा की रिपोर्ट पर मृतक के दो साथी हत्या के मामले में गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। बागेश्वर जिले केकांडा तहसील के भ्रदकाली जंगल में शिकार को गए युवक की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। मृतक के चाचा ने साथ गए दो साथियों पर हत्या का आरोप लगाया है। तहरीर पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार भी कर लिया है। दोनों को कल मंगलवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
शनिवार की रात धपोलासेरा निवासी रवींद्र, भदौरा निवासी पवन धपोला तथा संजय शिकार के लिए भद्रकाली के जंगल में गए थ। इस दौरान रवींद्र की छर्रे लगने से मौत हो गई थी। ग्रामीणों की सूचना के बाद पुलिस मौके पर गई और शव तथा बंदूक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी थी। रविवार की देर शाम मृतक रवींद्र के चाचा भगवान सिंह ने साथ में गए संजय और पवन के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। उनका कहना है कि दोनों ने मिलकर उनके भतीजे को मौत के घाट उतार दिया है। पुलिस ने बताया कि भगवान सिंह की तहरीर के बाद दोनों के खिलाफ कांडा थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज कर दिया है। मामले की जांच एसआई खुशवंत को सौंपी गई है। उन्होंने बताया कि दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

Ad