बागेश्वर। बागेश्वर जिले में आबकारी विभाग ने मूल्य से अधिक रेट पर शराब बेचने वाले लाईसेंस धारकों के खिलाफ अभियान चलाया है।
नगर मुख्यालय की दुकान के बाद अब आबकारी विभाग का डंडा कांडा की अंग्रेजी शराब की दुकान पर छापा मारा। विभाग ने ओवररेट शराब बेचने पर दुकान स्वामी को 50 हजार रुपए का जुर्माना ठोका है। इससे पहले बागेश्वर में भी इतनी ही राशि का चालान हुआ था। विभाग अब लगातार इस तरह की कार्रवाई करेगा। विभाग का सख्त रुख अपनाते ही ओवर रेट शराब बेचने वालों में हड़कंप मचा है।
मालूम हो कि जिले में लंबे समय से ओवर रेट में शराब बेचने की शिकायत विभाग को मिल रही थी। इधर विभाग ने इसकी पड़ताल कराई तो लोगों की शिकायत सही मिली। इसके बाद विभाग ने सख्ती शुरू कर दी। शनिवार को जिला मुख्यालय के शराब के दुकान स्वामी पर 50 हजार का जुर्माना लगाया। अब विभाग का डंडा कांडा स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान की तरफ मुड़ गया। यहां छापेमारी की तो यहां भी ओवररेट शराब बेचने की शिकायत की पुष्टि हुई। इसके बाद विभाग ने यहां के दुकान स्वामी पर भी 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। जिला आबकारी अधिकारी गोविंद मेहता ने कहा कि ओवर रेट शराब बिक्री कतई सहन नहीं की जाएगी। यह अभियान आगे भी चलता रहेगा। किसी को भी मनमानी नहीं करने दी जाएगी। इधर विभाग के सख्त होते ही दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है। लोगों ने विभाग की कार्रवाई पर खुशी जताई है। मांग की कि बारों की भी जांच होनी चाहिए। यहां भी मनमानी लगातार चल रही है