भारतीय किसान संघ  संगठनमंत्री सुकर्मपाल सिह राणा ने गांव गांव जाकर सदस्यता अभियान और  ग्राम समितियों का गठन कराया

ख़बर शेयर करें -

भारतीय किसान संघ  संगठनमंत्री सुकर्मपाल सिह राणा ने गांव गांव जाकर सदस्यता अभियान और  ग्राम समितियों का गठन कराया

रुद्रपुर,भारतीय किसान संघ कि सदस्यता और ग्राम समिति के गठन को लेकर प्रदेश के संरक्षक डॉ डीएन मिश्रा  उधम सिंह नगर के रुद्रपुर तहसील के गांव इन्द्रपुर में जिला कोषाध्यक्ष  नवनीत मिश्रा , जिला उपाध्यक्ष अनिल गुप्ता  और संगठन मंत्री सुकर्मपालसिहराणा ने संयुक्त रुप से बैठक करके शीघ्र संस्था का हिसाब किताब जिला सदस्यता प्रमुख चौधरी कुंवर पाल सिंह को सौंपने का निर्णय लिया,

उसके बाद रुद्रपुर में  राजेंद्र सिढाना मेन बाजार हरि मंदिर गली में पुस्तक विक्रेता को महानगर का संयोजक नियुक्त किया जो कम से कम 10 वार्डों में सदस्यता करके वार्ड समिति और महानगर के समिति का गठन करेगा,

इस अवसर पर संगठन मंत्री श्री राणा और प्रदेश संरक्षक श्रीमान डॉ मिश्रा जी ने 8 सितंबर को भारतीय किसान संघ द्वारा प्रस्तावित जिला मुख्यालय रुद्रपुर में धरना प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए, महानगर के कृषक बंधुओं को धरना प्रदर्शन में अधिक से अधिक मात्रा में शामिल करने की अपील की ,और 12 सितंबर को किसान दिवस भगवान बलराम जयंती पर देसी हल का पूजन करके महिला पुरुषों की अलग-अलग संख्या लिखकर लाने का आव्हान किया ,

इस अवसर पर लक्ष्मी यादव , इंद्रासन ,प्रदीप कुमार, मोहित मिश्रा , वैभव तिवारी ,कृष्णकांता तिवारी ,आनंद सिंह ,व्यास पांडे ,सुभाष पांडे ,योगेंद्र त्रिपाठी सहित कई लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए और संगठन मजबूत करने का संकल्प लिया,

Ad