भारतीय किसान संघ के संगठन मंत्री सुकर्मपाल सिह राणा लगातार गांव गांव जाकर कर रहे हैं प्रदर्शन के लिए जनसंपर्क

ख़बर शेयर करें -

भारतीय किसान संघ के संगठन मंत्री सुकर्मपाल सिह राणा लगातार गांव गांव जाकर कर रहे हैं प्रदर्शन के लिए जनसंपर्क

उधम सिंह नगर,भारतीय किसान संघ उधम सिंह नगर रुद्रपुर तहसील के गांव फौजीमटकोटा प्रतापपुर नारायणपुर  गांव में जनसंपर्क कर भारतीय किसान संघ के संगठन मंत्री सुकर्मपालसिहराणा, जिला अध्यक्ष  चौधरी कुंवर पाल सिंह और प्रदेश महामंत्री  सुशील साही.  उपरोक्त गांव में भारतीय किसान संघ के कार्यकर्ताओं को सदस्यता कॉ लक्ष्य 31 अगस्त तक पूर्ण करके ,ग्राम समिति और खंड समिति का गठन 15 सितंबर तक पूर्ण करने की अपील की ,

जनसंपर्क के दौरान भारतीय किसान संघ द्वारा 8 सितंबर को संपूर्ण देश में सभी जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए उधम सिंह नगर के जिला मुख्यालय रुद्रपुर में 8 सितंबर को 11:00 बजे तक मास्क और सामाजिक दूरी के साथ उपस्थित होना है क्योंकि फसल का लाभकारी मूल्य किसान को जब तक नहीं मिलेगा भारतीय किसान संघ आंदोलन जारी रखेगा

उसके साथ साथ तीनों कृषि कानूनों जो खामियां हैं केंद्र सरकार उनमें संशोधन करके कृषि कानूनों की खामियां शीघ्र दूर करें

बैठक में बिजली के बिल की बढ़ोतरी डीजल पेट्रोल की बढ़ोतरी वापस ली जाए अथवा किसान को डीजल पर 50% अनुदान दिया जाए,

विधायक सांसद मंत्रियों की बढ़ी हुई सैलरी क्योंकि कोरोना कॉल में सरकार के काफी खर्चे बढ़ गए हैं, बैठक में चौधरी चरण सिंह , डॉ सुरेंद्र सिंह ,कृष्ण अवतार मौर्य, कृष्णा कान्धा ,जितेंद्र कुमार ,नरेंद्र मौर्य, दीपक मौर्य ,वीरू मौर्य  ,नेपाल सिंह ,रवि कुमार ,कमल सिंह  बंटी ठाकुर ,जगदीश सिंह सहित अनेक लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए, और 8 सितंबर को जिला मुख्यालय रुद्रपुर प्रस्तावित धरना प्रदर्शन कॉ सफल बनाने का संकल्प लिया ,

Ad
Ad