ब्रह्मा मंदिर हरिद्वार का वार्षिक उत्सव कार्यक्रम विधित पूजा अर्चना के साथ धूमधाम से मनाया गया
एच एस सैनी
हरिद्वार : तीर्थ नगरी हरिद्वार के श्यामपुर क्षेत्र स्थित ब्रह्मा जी के मंदिर का वार्षिक उत्सव कार्यक्रम मंदिर के प्रबंधक राकेश शर्मा जी द्वारा विधिवत पूजा अर्चना के साथ कन्या पूजन कर धूमधाम से मनाया गया
त्रिदेव में देव ब्रह्मा जी के भारत वर्ष में मात्र कुछ ही मंदिर है जिनमें एक तीर्थ नगरी हरिद्वार के श्यामपुर क्षेत्र में स्थित है जिस का वार्षिक उत्सव कार्यक्रम मंदिर के प्रबंधक राकेश शर्मा जी द्वारा बसंत पंचमी के पावन पर्व धूमधाम से मनाया गयाl
इस अवसर पर मंदिर में पूजा अर्चना, हवन एवं कन्या पूजन सहित अनेक अनुष्ठान संपन्न किए गए। पूरा मंदिर परिसर ॐ ब्रह्म देवाय नमः एवं हर हर महादेव के जयकारों से गूंजता रहा। सभी अनुष्ठान पुजारी राघवानंद शर्मा द्वारा संपन्न कराए गए। पूजा में मंदिर की यजमान विरेंद्र कुमार अग्रवाल अपनी पत्नी प्रेनिता अग्रवाल और अपने पुत्र ऋषभ अग्रवाल के साथ बैठे।
मंदिर में वैदिक मंत्रोचार के साथ श्रद्धालुओं ने ब्रह्मदेव की पूजा कर अपने परिवार की खुशहाली , उज्जवल भविष्य की कामना की। मंदिर का वार्षिकोत्सव और साथ में बसंत पंचमी का पावन पर्व ऐसे में दिन भर श्रद्धालुओं का तांता मंदिर में लगा रहा। पुजारी रघवानंद शर्मा ने ब्रह्मा पूजन एवं हवन के पश्चात मंदिर में विराजमान अन्य देवी-देवता भगवान श्री राम ,हनुमान, माता सरस्वती की भी पूजा अर्चना की और श्यामपुर क्षेत्र की गरीब कन्याओं को भोग लगाकर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया। इस अवसर पर मंदिर के प्रबंधक श्री राकेश शर्मा जी ने बताया कि ब्रह्मा जी की पूजा सनातन धर्मी वर्जित मानते हैं यह अज्ञानता और अंधविश्वास के कारण है।
उन्होंने कहा कि ब्रह्मदेव ब्रह्मांड के सबसे ज्ञानी देव है। उनकी पूजा-अर्चना करने से बुद्धि का विकास एवं परम ज्ञान की प्राप्ति होती हैं। देश- विदेशों से श्रद्धालु मंदिर पूजा अर्चना, ब्रह्मा जी के दर्शन करने के लिए आते हैं मंदिर परिसर में ही बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के रुकने की व्यवस्था है। वार्षिक उत्सव कार्यक्रम के दौरान मंदिर परिसर में दिनभर ॐ ब्रह्म देवाय नमः की धुन गुंजायमान रही। इस अवसर पर मंदिर मे पंजाब प्रांत से आये यजमान राजेश गुप्ता ,अभिषेक गुप्ता, रमन गोस्वामी ,राजेंद्र गोस्वामी,नीलम गुप्ता ,भारत चंद्र सहित स्थानीय श्रद्धालुओं ने भी पूर्ण भक्ति भाव से मंदिर के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में भाग लिया और ब्रह्मा जी सहित सभी देवी देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त किया।