अब उक्रांद भी षरकार के खिलाफ खोलेगी मोर्चा, 23 अगस्त को विधानसभा घेराव का ऐलान

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा का 23 अगस्त से शुरु हो रहे विधानसभा सत्र में तमाम मांगों को लेकर उत्तराखंड क्रांति दल भी सरकार के खिलाफ हल्ला बोलने की तैयारी में है। इसके लिए उक्रांद ने पूरी तैयारी कर ली है। पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी के नेतृत्व में प्रदेश भर के पाटीॅ कार्यकर्ता देहरादून में विधानसभा का घेराव करेंगे।
उत्तराखंड क्रांति दल के नव निर्वाचित अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी के पद संभालने कः बाद कार्यकर्ता उत्साहित है। पार्टी ने श्री ऐरी के नेतृत्व में 23 अगस्त को देहरादून में विधानसभा घेराव का ऐलान किया है। पाटीॅ के निवर्तमान कार्यकारी अध्यक्ष हरीश पाठक ने बताया कि केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी के नेतृत्व में विधानसभा का घेराव करने का फैसला उत्तराखण्ड क्रांति दल ने लिया है। उत्तराखंड के संवेदनशील मामलों पर कठोर भू कानून लागू करने, प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं दुरस्त करने,सरकारी अस्पतालों में जन सुविधाएं मुहैया कराने, नौनिहालों के भविष्य के लिए राज्य के प्राइमरी विद्यालयों से लेकर उच्चतर शैक्षणिक संस्थानों में अध्यापकों, प्रवक्ताओं एवं कर्मचारियों की अभिलंब नियुक्ति करवाना, उत्तराखंड राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार उपलब्ध कराने एवं प्रत्येक परिवार के एक व्यक्ति को रोजगार दिलवाने के लिए उत्तराखण्ड क्रांति दल का एक दिवसीय विधानसभा का घेराव करने जा रही है। श्री पाठक ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ ही उत्तराखंड समर्थक असली आंदोलनकारियों से समर्थन की अपील की गई है। उन्होंने साथियों से अधिक से अधिक संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर सरकार के जनविरोधी नीतियों के खिलाफ लाम बंद होने का आह्वान किया है। कहा कि अस समय आ गया है कि उत्तराखंड क्रांति दल को मजबूत कर राज्य में एक शक्तिशाली पार्टी का साथ दिया जाए। उन्होंने 23 अगस्त के कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी से सहयोग की अपील की है।

Ad