वरिष्ठ आईएएस बेचने लगे सब्जी और फोटो हो गई वायरल

ख़बर शेयर करें -

लखनऊ। आईएएस अधिकारी को सब्जी बेचते देखना सभी के लिए आश्चर्य वाली बात है। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक आईएएस की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिनमें वह जींस-शर्ट और हाथ में स्मार्टवॉच पहने फुटपाथ पर सब्जी बेचते नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों को देखक सभी के मन में यही सवाल उठ रहा होगा कि आखिर कोई आईएएस इस तरह से सब्जी क्यों बेच रहा है? हालांकि, जब उनके सब्जी बेचने की वजह सामने आई तो लोग मुस्कारा दिए और अधिकारी की सादगी के फैन हो गए!
डॉ. अखिलेश मिश्र, उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग में स्पेशल सेक्रेटरी और सीनियर आईएएस अधिकारी हैं। जब सोशल मीडिया पर उनकी सब्जी बेचते हुए तस्वीरें वायरल हुई तो उन्होंने अपनी फेसबुक पोस्ट को डिलीट कर दिया। हालांकि, तब तक उनकी पोस्ट के स्क्रीनशॉट्स इंटरनेट पर फैल चुके थे। इसके बाद अधिकारी ने सबको बताया कि आखिर वह सब्जी क्यों बेच रहे थे।
आईएएस अधिकारी मीडिया को बताया, ‘मैं सरकारी काम से प्रयागराज गया था। वहां से वापस लखनऊ लौटते समय मैं सब्जी खरीदने लगा। सब्जी एक बुजुर्ग महिला बेच रही थी। इसी दौरान महिला का बच्चा थोड़ा दूर चला गया। उन्हें जानकारी नहीं थी कि मैं कौन हूं। ऐसे में उन्होंने मुझ से पूछा कि क्या मैं 5 मिनट उनकी दुकान देख सकता हूं? मैंने हां बोल दिया।’
उन्होंने आगे कहा, ‘महिला के दुकान से जाने के बाद कुछ लोग सब्जी खरीदने आ गए तो मैं ऐसे ही मजाक में सब्जी तौलने लगा। इस बीच, मेरे एक साथी ने फोटो खींच ली, और मजाक में उन्हें फेसबुक पर पोस्ट कर दीं, जिसके लोग अलग-अलग मायने निकालने लगे। आज देर से मैंने इस पोस्ट को देखा तो खुद डिलीट कर दिया।’

Ad