हरिद्वार। उत्तराखंड में एक बड़ा हादसा होने से टल गया। बीती देर रात हरिद्वार जिले के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में एक ट्रक में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। ट्रक चालक और परिचालक ने तत्परता दिखाते हुए कूदकर अपनी जान बचाई, और मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मेहनत कर आग पर काबू पाया। इसके साथ ही ट्रक में रखे लाखों रुपये के सामान को जलने से बचा लिया।
यह घटना बीती रात की है, जब हरिद्वार-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर अब्दुल कलाम चौक के पास एक ट्रक में आग लग गई। ट्रक ऋषिकेश से हरियाणा की ओर जा रहा था। मंगलौर बाईपास पर ट्रक के केबिन से अचानक धुआं निकलते देख चालक ओमकार सिंह और परिचालक गुलाब सिंह ने तुरंत ट्रक को रोका और कूदकर अपनी जान बचाई। देखते ही देखते आग ने ट्रक के केबिन को अपनी चपेट में ले लिया।
सूचना मिलते ही मंगलौर फायर यूनिट की टीम मौके पर पहुंची और होज पाइप व मोटर फायर इंजन की मदद से आग पर काबू पाया। आग ट्रक के डीजल टैंक तक नहीं पहुंची, जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया। फायर यूनिट की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से ट्रक में रखा सामान सुरक्षित बचा लिया गया। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण केबिन में वायरिंग का शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।