8 सितंबर को होने वाले संपूर्ण देश के सभी जिला मुख्यालय पर किसान को फसल का लाभकारी मूल्य प्राप्त करने के लिए धरना प्रदर्शन सफल बनाने का संकल्प लिया
हरिद्वार , भारतीय किसान संघ की हरिद्वार जनपद की एक अति आवश्यक बैठक शिव कांत दीक्षित संयुक्त क्षेत्र संगठन मंत्री केंद्र लखनऊ सोनपाल क्षेत्र संगठन मंत्री केंद्र वृंदावन मथुरा और उत्तराखंड के संगठन मंत्री सुकर्मपालसिहराणा केंद्र रामलीला भवन हरिद्वार और प्रदेश अध्यक्ष भुवन विक्रम डबराल प्रदेश पूर्णकालिक सत्यपाल राणा प्रदेश उपाध्यक्ष कुशलपाल की उपस्थिति में और जिला अध्यक्ष मास्टर नकली सिंह के अध्यक्षता राजपाल सिंह जिला मंत्री के संचालन में संपन्न हुई,
बैठक में मुख्य रूप से 8 सितंबर को होने वाले संपूर्ण देश के सभी जिला मुख्यालय पर किसान को फसल का लाभकारी मूल्य प्राप्त करने के लिए धरना प्रदर्शन सफल बनाने का संकल्प लिया गया अन्य बातों के अलावा हरिद्वार जनपद में 7500 सदस्य सभी विकास खंडों में कम से कम 150 ग्राम समितियों के गठन का लक्ष्य पूर्ण करने का इसके साथ ही गन्ना मूल्य ₹400 करने चीनी मिले 15 अक्टूबर से चालू कर ले धान खरीद केंद्र खतौनी के माध्यम से पंजीकरण वाले किसानों को धान की खरीद की पूरी गारंटी अर्थात सारा धान खरीदा जाए इतना किसान बेचना चाहता है इस अवसर पर क्षेत्र संगठन मंत्री श्रीमान सोनपाल जी अति शीघ्र सदस्यता पूर्ण करके ग्राम समिति और विकास खंडों का गठन 30 सितंबर तक जिला समिति का गठन 15 अक्टूबर और प्रदेश कार्यसमिति का गठन 13 व 14 नवंबर तक संपूर्ण हिसाब किताब जमा करने की योजना बनाई है जिला बैठक में लक्सर बहादराबाद भगवानपुर नारसन गुरुकुल और हरिद्वार नगर सहित पांच विकास खंडों के कार्यकर्ता उपस्थित थे सदस्यता में तेजी लाने के लिए 2 सितंबर को भगवानपुर विकासखंड 3 सितंबर को बहादराबाद विकासखंड 4 सितंबर को नारसनगुरूकुल विकासखंड 5 सितंबर को रुड़की विकास खंड और 6 सितंबर को लक्सर विकासखंड की बैठक की योजना और उनके प्रभारी की घोषणा की गई सभी कार्यकर्ताओं ने 8 सितंबर को प्रदर्शन सफल बनाने का संकल्प लिया
बैठक में अरुण श्रीवास्तव अनिल प्रजापत मिस्त्री मोटरसाइकिल के कार्यसमिति सुधीर कुमार प्रांतीय कार्यसमिति सदस्य ठाकुर यशपाल सिंह जिला जैविक प्रमुख मास्टर बनारसी दास शिवम त्यागी शिवप्रसाद त्यागी रूडा सिंह सिंह आजाद सिंह गोरख सिंह कालूराम चौहान सहित अनेक लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए
इस दौरान 12 सितंबर को किसान दिवस भगवान बलराम जयंती पर देसी हल् का हर गांव स्तर पर पूजन करने का संकल्प लिया,