पिथौरागढ। पिथौरागढ जिले के सीमांत धारचूला के जिम्मा गांव में नेपाल बारिश से भारी तबाही के समाचार है। अभी तक तीन लोगों के लापता होने की सूचना है। प्रशासनिक टीम व बचाव दल मौके को रवाना हो गया है।
बताया जा रहा है कि नेपाल की और काली नदी के किनारे बादल फटने के बाद काली नदी का जल स्तर बढ़ गया। इसके बाद भारतीय क्षेत्र के गांवों में तबाही मचाने शुरू कर दी। जिलाधिकारी ने अभी तक तीन लोगों के गायब होने की सूचना है। इसकी संख्या सात बताई जा ,रही है। बताया जा रहा है कि पहाङी से मलवा आने से काली नदी पर झील बन गई है






