काबुल। तालिबान इस समय अरबों डॉलर के अमेरिकी हथियारों के जखीरे पर बैठा है। उसके लड़ाके दुनिया के सबसे खतरनाक हथियारों में शुमार अमेरिकी युद्धक हेलीकॉप्टरों के साथ फोटो खिंचवाते और हमवीज जैसे वाहनों पर सवारी करते नजर आ रहे हैं। उनके कंधों पर अब अमेरिकी असाल्ट राइफल हैं। यह वो साजोसामान है जो अमेरिका ने अफगानिस्तान की सेना को मुहैया कराया था। सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें कथित तौर पर कोई तालिबानी पायलट कांधार हवाई अड्डे पर अमेरिका के ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर को उड़ाने की कोशिश करता दिख रहा है।
फोर्ब्स ने अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन के डिपार्टमेंट लॉजिस्टिक्स एजेंसी (डीएलए) के आंकड़ों के आधार पर दावा किया है कि अमेरिका अफगान में 8.84 लाख हथियार और सैन्य उपकरण छोड़ आया है।
अमेरिकी सेना 8.84 लाख हथियार और सैन्य उपकरण अमेरिकी सेना युद्ध क्षेत्र में छोड़ आई। 6 लाख के करीब है छोड़े गए आधुनिक सैन्य हथियारों की संख्या। 208 विमान और हेलीकॉप्टर अफगान में मौजूद थे काबुल पर तालिबान के कब्जे से पहले, 26 हेलीकॉप्टर और विमान तालिबानी अड्डे पर एकसाथ खड़े दिखे सैटेलाइट तस्वीर में,05 हेलीकॉप्टर एक अन्य सैटेलाइट तस्वीर में तालिबान के ठिकानों खड़े दिखे। 23 ए-29 लाइट अटैक विमान, 60 ट्रांसपोर्ट विमान जिसमें सी 130, सी-182, टी-182 और एएन-32 शामिल हैं।33 एसी-208 विमान,18 पीसी-12 सर्विलांस विमान, 08 चालक रहित विमान,33 ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर, 32 एम आई 17 हेलीकॉप्टर 43 एमडी530 हेलीकॉप्टर भी तालिबान के कब्जे में हैं। 358,530 आधुनिक रायफल,3598 घातक एम-4 कार्बाइन,64 हजार से अधिक मशीन गन, 25 हजार से अधिक ग्रेनेड,लॉन्चर,123295 आधुनिक पिस्टल, 9877 रॉकेट आधारित हथियार, 2306 मोर्टार और तोप के अलावा, 75898 युद्धक वाहन रणभूमि में छोड़ आए।






