पौने तीन किलो चरस के साथ दो गिरफ्तार, कार व बाइक सीज

ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट के निर्देश पर मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत एसओजी व थाना पुलिस टीम को दो किलो 836 ग्राम अवैध चरस पकडऩे में सफलता मिली है। मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। तस्करी में प्रयुक्त बाइक व कार को पुलिस ने सीज कर दिया है। पकड़े गए चरस की कीमत करीब दो लाख 53 हजार आंकी जा रही है।
शनिवार को सुबह चौखुटिया थाना पुलिस व एसओजी टीम यहां खीड़ा मोटर मार्ग अंतर्गत गोदी के पास प्रेमपुरी गांव को जाने वाले मोड़ पर वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान तड़ागताल गोदी की ओर से चौखुटिया की ओर आ रहे एक बाइक यूके01ए-2771 व कार यूके01 टीए-3744 को रोका गया तो तलाशी लेने पर बाइक सवार तारा सिंह पूत्र हुकुम सिंह बसरखेत-तड़ागताल से 950 ग्राम चरस व कार सवार रमेश सिंह मेहरा पुत्र किशन सिंह के कब्जे से एक किलो 586 ग्राम चरस बरामद की गई। कार सवार दूसरा व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
थाना पुलिस ने दोनों पर एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है तथा वाहन सीज कर दिए हैं। वहीं फरार व्यक्ति चंदन सिंह निवासी टेड़ा गांव को धर दबोचने के लिए अभियान जारी है। प्रभारी एसओजी भूपेंद्र सिंह बृजवाल व एसओ अशोक कांडपाल ने बताया कि पूछताछ में दोनों लोगों ने बताया कि वे तड़ागताल के गांवों से चरस कम दामों में एकत्र कर अधिक रुपये माने के लालच में चौखुटिया व द्वाराहाट क्षेत्र में बेचने को ले जा रहे थे, लेकिन पुलिस की सतर्कता से उन्हें दबोच लिया गया। टीम में थाना उपनिरीक्षक सुनील धनिक मासी, उपनिरीक्षक एसओजी नीरज भाकुनी, कांस्टेबल दीपक व नीरज कुमार एवं एसओजी के दिनेश नगरकोटी व भूपेंद्र पाल शामिल रहे।

Ad