विधायक ने मुख्यमंत्री के सामने रखी भीमताल विधानसभा के अस्पताल व सड़कों की समस्या, धारी और भीमताल में बनेंगे नए मिनी स्टेडियम

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। भीमताल के विधायक राम सिंह कैड़ा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से देहरादून में मुलाकात कर भीमताल विधानसभा क्षेत्र की तमाम समस्याओं से अवगत कराया। मुख्यमंत्री के सामने स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क समेत तमाम समस्याओं को उठाया।
विधायक राम सिंह कैड़ा ने कहा कि ओखलकांडा, धारी, रामगढ़ व भीमताल ब्लॉकों में स्वास्थ सुविधा का अभाव है। जिस कारण क्षेत्र के लोगों को इलाज कराने हल्द्वानी या नैनीताल जाना पड़ता है। कहा कि काठगोदाम से हैड़ाखान-खनस्यूं मोटर मार्ग जो किमी तीन पर क्षतिग्रस्त है, जिसका पुनर्निर्माण होना अति आवश्यक है। ओखलकांडा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का उच्चीकरण करना आवश्यक ह विधायक कैड़ा ने मुख्यमंत्री से भीमताल विधानसभा क्षेत्र ओखलकांडा हॉस्पिटल का उच्चीकरण करने, भीमताल में नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने, काठगोदाम से हैड़ाखान मोटर मार्ग के किमी तीन पर क्षतिग्रस्त मोटर मार्ग का पुनरनिर्माण करने, भीमताल बाईपास नहर कवरिंग करने व भीमताल विधानसभा क्षेत्र के मोटर मार्गों पर डामरीकरण करने, भीमताल क्षेत्र में नए लगे बीएसएनएल टावरों पर संचार व्यवस्था सुचारू करने , आदि मूल भूत समस्याओं के समाधान करने की माग की।

विधायक कैड़ा ने भीमताल व धारी के लेटीबुगा में मिनी स्टेडियम बनाने हेतु, भीमताल में सीवर लाइन बनाने हेतु मुख्यमंत्री घोषणा में सम्मलित करने पर सीएम धामी का आभार व्यक्त किया। विधायक कैड़ा ने कहा भीमताल तथा लेटीबुगा में मुख्यमंत्री ने मिनी स्टेडियम का निर्माण हेतु मुख्यमंत्री ने अपनी घोषणा में सम्मलित कर लिया है जल्दी भीमताल व धारी में नए मिनी स्टेडियम बनेंगे।

Ad