हल्द्वानी। राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी क़े एमबीबीएस क़े छात्रों द्वारा सरकार का फ़ीस बढ़ोतरी के ख़िलाफ़ समयबद्ध तरीक़े से विरोध किया जा रहा है। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता समित टिक्कू ने अपना समर्थन देते हुए कहा कि उत्तराखंड सरकार जिस दिन से राजकीय मेडिकल कालेज की स्थापना हुई छात्रों के साथ मनमाना व्यवहार कर रही है। सरकार ने कभी नीति और नियोजन का प्रयोग नहीं किया सरकार ने हमेशा मनमाने रवैए से छात्रों की पड़ाई में बाधक का काम किया है छात्र पड़े या अपने अधिकारो की लड़ाई करे इसी कड़ी में भाजपा सरकार ने छात्रों को शिक्षा से वंचित रखने के लिए बेतहाशा फ़ीस वृद्धि कर उनका मानसिक उत्पीड़न किया है जो छात्र परिसर की शोभा होते थे वो सड़क किनारे खड़े हो मौन धारण कर सरकार से अपना हक़ माँग रहे है इस सरकार ने बोलने की अभिव्यक्ति भी छीन ली है समित टिक्कू ने छात्रों को भरोसा दिलाते हुए कहा वह अपने राष्ट्रीय नेतृत्व से वार्ता कर छात्रों की माँगो को न्यायोचित मानते हुए उनके कंधे से कंधा मिलाकर आम आदमी पार्टी संघर्ष में उनके साथ खड़ी रहेंगी साथ ही उन्होंने भरोसा दिलाया की अगर आम आदमी पार्टी की सरकार आती है तो अन्य प्रदेशों की तरह जो न्यूनतम शुल्क है वो लिया जाएगा और 2019 से पहले की सारी शर्तें लागू की जाएगी जिस से की उत्तराखंड का स्वास्थ्य एवं शिक्षा दोनों बहाल रहे
आज समर्थन देने वालों में दीप पांडेय, रमेश काण्डपाल राजीव लोचन, अजय, फैज़ल, हरेंद्र सिंह, समी, दीपक, मोहन, राजकुमार आदि उपस्तिथ थे