हल्द्वानी। पहाड़ी आर्मी एक राज्य एक राजधानी मेरी राजधानी गैरसैण की मांग को लेकर चल रहे जनमत संग्रह अभियान आज लगातार दसवे दिन जारी रहा। इस अभियान के अंतर्गत आज न्यू आईटीआई डहरिया, सुशीला तिवारी अस्पताल और कालाढूंगी चौराहे पर नुक्कड़ सभाएं की गई। वार्ड नंबर 55 व 56 के पार्षदों से घर जाकर जन मत पत्र भरे गए। यह अभियान पहाड़ी आर्मी के सक्रिय कार्यकर्ता हर्षवर्धन जोशी के नेतृत्व में चलाया गया। उन्होंने कहा आज पहाड़ का युवा हायर एजुकेशन लेने के बाद बेरोजगार घर में बैठा है। पहाड़ों में रोजगार के कोई भी संसाधन ना होने के कारण उनको मैदानी क्षेत्रों के तरफ पलायन करना पड़ रहा है। इसकी एक ही वजह है सरकार का पहाड़ों के तरफ स्पष्ट योजना ना बनाना यह योजना तब बनेगी जब उत्तराखंड का मुख्यमंत्री पहाड़ में बैठेगा गैरसैंण में बैठेगा। उन्होंने हल्द्वानी में रह रहे पहाड़ की जनता से अपील की कि पहाड़ी आर्मी के इस अभियान में सक्रिय रुप से सभी लोग भागीदारी करें। पहाड़ बचाने के लिए इस अभियान को मजबूत करें हल्द्वानी रामलीला ग्राउंड से संकल्प यात्रा खुमाड़ सल्ट के लिए निकली। इस दौरान आयुष कुमार, कमलेश पांडे, गौरव जोशी, करण कुमार, सागर रावत, धीरज गढ़िया, नितिन पांडे, विनोद सनवाल, आफताब अंसारी, लकी गुप्ता, तपेश आर्य आदि लोग जन मत संग्रह अभियान में उपस्थित रहे रहे।