किच्छा। यहां पुलभट्टा थाना अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र में सोमवार को पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य के पति की गोली मारकर हत्या से सनसनी फैल गई। पुलभट्टा थाना अंतर्गत ग्राम अजीतपुर क्षेत्र में ग्राम निवासी गंगाराम राठौर ( 58) पुत्र नारायण दास अपनी हवेली में अकेला सो रहा था। गंगाराम के गले से सटाकर गोली मारने के चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या की सूचना सोमवार सुबह तड़के क्षेत्र में आग की तरह फैल गई और तमाम ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया। सूचना पर एएसपी ममता बोहरा, पुलिस क्षेत्राधिकारी सुरजीत कुमार, पुलभट्टा थाना प्रभारी विनोद जोशी मौके पर पहुंच गए। गंगाराम के पुत्र राकेश राठौर ने बताया कि देर रात उनके पिता गांव स्थित हवेली में सोने चले गए थे। रात करीब 11 बजे तक वह सकुशल थे। परिवार के अन्य सभी लोग घर पर थे। राकेश ने बताया कि सुबह तड़के जब वह हवेली पर पहुंचा तो उसके पिता का शव चारपाई पर पड़ा हुआ था और उनके गले के पास गोली लगी हुई थी। राकेश ने पुलिस को बताया कि कुछ दिनों पूर्व एक व्यक्ति का ट्रैक्टर ट्रॉली पुलिस प्रशासन द्वारा अवैध खनन के आरोप में सीज किया गया था। इसके बाद आरोपियों द्वारा पुलिस को सूचना दिए जाने का आरोप उनके पिता गंगाराम राठौर पर लगाया जा रहा था। कहा कि इसी विवाद के चलते आरोपियों से उनका विवाद चल रहा था और आरोपियों ने उनके पिता को जान से मारने की धमकी दी थी। फिलहाल पुलिस की सूचना पर फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। घटना के बाद गांव में भय का माहौल बना हुआ है। एएसपी ममता बोहरा ने बताया कि पुलिस द्वारा मामले की जांच शुरू कर दी गई है और जल्द ही घटना का जल्द खुलासा कर दिया जायेगा। वहीं पूछताछ के लिए कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया गया है।