हल्द्वानी। विधानसभा चुनाव निकट देख अब राजनीतिक दलों में दलबदल तेज होने लगा है। राष्ट्रीय स्तर से लेकर जिला और विधानसभा तक पार्टियों को छोडने और ने गर में शामिल होने वालों की होङ लगी है। कालाढूंगी विधानसभा में छह दर्जन युवाओं ने आज कमल थामकर भाजपा को मजबूत करने का संकल्प लिया है।
कालाढूंगी विधानसभा में युवाओं को पार्टी में शामिल कराने का जिम्मा भाजयुमो के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व विधायक प्रतिनिधि विकास भगत ने उठाया है। कालाढूंगी विधानसभा के ग्राम देवीपुरा में आयोजित हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा के बृहद कार्यक्रम में दीपेश कुमटिया एवं भुवन कुमार ने अपने 65 युवा साथियों के साथ भारतीय जनता युवा मोर्चा की सदस्यता ग्रहण की। सदस्यता ग्रहण करने वाले युवाओं का कहना है कोविड काल में एकमात्र भाजपा युवा मोर्चा के युवाओं द्वारा किये गए सराहनीय राहत कार्यो से प्रभावित होकर आज विधायक प्रतिनिधि विकास भगत के नेतृत्व में भाजपा युवा मोर्चा की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं ।
पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मोर्चा विकास भगत ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि वो नशे से दूर रहे और खेलो के प्रति अपना रुझान रख ,बढ़ चढ़ कर राज्य स्तरीय और राष्ट्रीय खेलो में प्रतिभाग करें , राज्य के युवा मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय खेलो में पदक लाने वाले खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी देने की ऐतिहासिक घोषणा की है । इसी क्रम में वो स्वयं बहुत जल्द कालाढूंगी विधानसभा में युवाओ को खेल के प्रति जागरूक करने के लिए स्पोर्ट्स प्रतिस्पर्धा करवाएंगे । कालाढूंगी और कोटाबाग ब्लॉक से अधिक से अधिक युवा उसमें प्रतिभाग करें ऐसी उनकी इच्छा है ।
मंडल अध्यक्ष नवीन पांडे ने कहा युवा मोर्चा नशे के खिलाफ अभियान चलाकर युवाओ को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक करने का काम करेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष नवीन पांडे ने की, संचालन कालाढूंगी मंडल महामंत्री विनोद बुडलाकोटी ने किया ,इस दौरान कमल पांडे , भगवान कुमटिया, विक्रम जंतवाल ,विनोद मेहरा , ,दीपक गोश्वामी ,सुच्चा सिंह , मदन मोहन देउपा , मनोहर सिंह चौहान , कमलेश देवपा भुवन आर्य, दीपेश कुमटिया ,आनंद खनायत ,कुंदन बसेडा ,मनमोहन बसेडा ,हरप्रीत सिंह, मुकुल बुडलाकोटी,कमल जलाल ,मोहन पांडे ,पंकज सैनी ,बिट्टू शर्मा समेत क्षेत्र के तमाम युवा मौजूद रहे ।