कोरोना: पंजाब में सार्वजनिक कार्यक्रम में भीड़ कम करने के निर्देश, रात्रि कफ्यूॅ का अधिकार डिप्टी कमिश्नर को

ख़बर शेयर करें -

चंडीगढ़। पंजाब में कोविड के बढ़ रहे मामलों पर चिंतित मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इनडोर और आउटडोर आयोजनों में भीड़ कम करने के लिए नए सिरे से बंदिशें लागू करने के आदेश दिए हैं। इस आदेश के तहत राज्य में एक मार्च से इनडोर आयोजनों में भाग लेने वाले लोगों की संख्या 100 तक और आउटडोर आयोजनों में लोगों की संख्या 200 तक सीमित करने के आदेश दिए गए है। मुख्यमंत्री ने मास्क व सामाजिक दूरी का भी सख्ती से पालन करने और राज्य में टेस्टिंग को बढ़ाकर प्रति दिन 30000 तक करने के निर्देश भी जारी किए हैं।
कोविड की मौजूदा स्थिति का जायजा लेने के लिए मंगलवार को एक उच्च-स्तरीय वर्चुअल मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए कैप्टन ने सभी डिप्टी कमिश्नरों को अपने जिलों में हॉटस्पॉट इलाकों में जरूरत पड़ने पर रात का कर्फ्यू लगाने के लिए भी अधिकृत कर दिया है और माइक्रो कंटेनमेंट के लिए यह रणनीति बनाने को कहा है। उन्होंने पुलिस को मास्क पहनने, रेस्टोरेंटों और मैरिज पैलेसों में कोविड निरीक्षक तैनात करने और अधिसूचना का सख्ती से पालन करने को कहा है। मुख्यमंत्री ने इसके लिए कराधान व आबकारी विभाग को नोडल एजेंसी बनाया है।

Ad
Ad