*व्यापार मंडल ने उठाई शादी समारोह में 200 लोगों की अनुमति की मांग, प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा ने कहा प्रदेश व्यापी आंदोलन*

ख़बर शेयर करें -

चमोली। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तराखंड के संपर्क अभियान का समापन हो गया है। चमोली जिले के गोचर में अभियानका विधिवत समापनहुआ।
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा ने बताया की संपर्क अभियान का प्रथम चरण अगस्त माह में कुमाऊं मंडल में किया गया और द्वितीय चरण दिनांक 18 सितंबर से 22 सितंबर तक गढ़वाल मंडल में आयोजित किया गया। जिसमें हमने रुड़की, हरिद्वार, ऋषिकेश देहरादून ,टिहरी, जौनसार क्षेत्र, उत्तरकाशी ,श्रीनगर, रुद्रप्रयाग एवं चमोली जिले की इकाइयों में संपर्क किया। इस अभियान का समापन चमोली जिले के गोचर में बहुत भव्य तरीके से किया गया। समापन समारोह में चमोली जिले की लगभग 45 इकाइयों ने प्रतिभाग किया।
प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा ने कहा कि संगठन व्यापारियों की हितों की लङाई लगता रहेगा। कहा कि कोरोना काल में सबसे अधिक नुकसान व्यापारियों नै उठाया, उसके बाद भी जनसेवा में आगे रहे। इस अवधि में हुए नुकसान का जिक्र करते हुए कहा कि आथिॅक रुप से हो चुके व्यापारियों को कोई छूट नहीं दी गई। सरकार ने इस वगॅ के लिए राहत की भी घोषणा नहीं की। कहा कि विवाह और अन्य समारोह में 200 लोगों की भागीदारी की अनुमति दी जानी चाहिए।
संगठन के प्रदेश महामंत्री प्रकाश मिश्रा ने कहा कि प्रदेश के सभी छोटे बड़ी इकाइयों से संपर्क स्थापित कर हमने एक प्रतिवेदन तैयार करना है जिसे हम प्रदेश के मुख्यमंत्री को एक शिष्टमंडल के माध्यम से देंगे। प्रदेश संगठन की कार्यकारिणी ने अपनी सभी इकाइयों से संगठन को और मजबूत करने की बात कही। साथ ही सरकार से आगामी वैवाहिक सत्र के लिए वैवाहिक कार्यक्रम में कम से कम 200 लोगों को सम्मिलित करने की छूट देने की मांग की है। सभी इकाइयों की मांग पर प्रदेश सरकार को इस मांग के न मानने पर प्रदेश व्यापी आंदोलन की चेतावनी भी दी है। संपर्क अभियान के समापन कार्यक्रम में प्रदेश संगठन के मुख्य चुनाव प्रभारी प्रमोद गोयल, उपाध्यक्ष राकेश डिमरी,माधव प्रसाद सेमवाल, गढवाल प्रभारी सुरेश बिष्ट, मंत्री ईश्वरी प्रसाद मैखुरी, प्रचार मंत्री सुनील पवार के अतिरिक्त चमोली जिले की जिला एवं नगर इकाइयां उपस्थित थीं ।

Ad