देहरादून। उत्तराखंड की विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा में पहली बार अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती हो सकती है। इसके लिए पुलिस मुख्यालय की ओर से शासन को प्रस्ताव भेजा गया था, जिसे शासन के अनुमोदन के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि बीते दिनों पहलगाम में हुई आतंकी घटना के बाद अतिरिक्त सुरक्षा के मद्देनजर ऐसा किया जा रहा है।
सूत्रों के अनुसार प्रस्ताव में अर्द्धसैनिक बलों की 10 कंपनी की मांग की गई है। छह कंपनियों को गढ़वाल और चार कंपनियों को कुमाऊं परिक्षेत्र के धार्मिक स्थलों और पर्यटन क्षेत्रों में तैनात किया जाएगा। उत्तराखंड शासन के इस प्रस्ताव में केंद्र सरकार शीघ्र निर्णय ले सकती है।
बता दें कि कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना के बाद से पूरे देश में अलर्ट किया गया है। उत्तराखंड की चारधाम यात्रा में देश ही नहीं विदेशों से भी बड़ी संख्या में लोग शिरकत करते हैं। राज्य सरकार के स्तर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाते हैं, लेकिन इस बार अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। पीएचक्यू की ओर से यात्रों मार्गों को पहली बार 15 सुपर जोन, 41 जोन और 137 सेक्टरों में बांटा गया है। इसके साथ ही प्रत्येक सेक्टर में पुलिस बल की तैनाती की गई है। हर रूट का सेक्टर और जोनल वाइज प्लान तैयार किया गया है। इसके साथ ही तीन एसपी स्तर के अधिकारियों की तैनाती की गई है। चारधाम यात्रा कंट्रोल रूम प्रभारी एसपी ट्रैफिक लोकजीत सिंह ने प्रस्ताव भेजे जाने की पुष्टि की है।






