जीएसटी की विसंगतियों को दूर करने की मांग को लेकर व्यापारी करेंगे आंदोलन: नवीन वमाॅ

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। व्यापारियों ने जीएसटी की विसंगतियों के विरोध में 26 फरवरी को प्रदेशव्यापी धरना प्रदर्शन करने का फैसला किया है। जीएसटी की जटिलताओं के दूर नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेशाध्यक्ष नवीन वर्मा ने बताया कि 1 जुलाई 2017 को जीएसटी लागू किया गया था। तब से अभी तक जीएसटी में आए दिन बदलाव किए जा रहे हैं। व्यापारियों ने जीएसटी की जटिलताओं को सरल करने की मांग की तो लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। वहीं हाल ही में हुए जीएसटी संशोधनों से भी व्यापारियों को भी परेशानी हो रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि वर्तमान में जीएसटी के लिए व्यापारियों को माथापच्ची भी करनी पड़ रही है और आर्थिक संकट भी हो रहा है। इसी के विरोध में 26 फरवरी को व्यापारी धरना प्रदर्शन करेंगे। हालांकि बाजार खुले रहेंगे।

Ad