भारतीय किसान संघ उत्तराखंड के संगठन मंत्री सुकर्मपालसिँहराणा ने हर परिवार में देसी गाय पालकर प्राकृतिक खेती करने और रासायनिक खादों का बहिष्कार करने का संकल्प दिलाया

ख़बर शेयर करें -

भारतीय किसान संघ उत्तराखंड के संगठन मंत्री सुकर्मपालसिँहराणा ने हर परिवार में देसी गाय पालकर प्राकृतिक खेती करने और रासायनिक खादों का बहिष्कार करने का संकल्प दिलाया ,

भारतीय किसान संघ हरिद्वार जनपद की लक्सर तहसील के ग्राम सैदाबाद अकोला खुर्द इस्माइलपुर किसान दिवस भगवान बलराम जयंती पकवाड़ा मनाया गया ,

इस अवसर पर देशी हल का हल्दी रोली चावल से तिलक करके, पुष्प और जल भगवान बलराम जी से परिवार की खुशहाली की कामना धन्य धान की कामना ,कोरोना से मुक्ति की कामना करते हुए हल् पूजन में शामिल महिला, पुरुष, बच्चों के स्वास्थ्य की कामना की गई ,

इस दौरान  उत्तराखंड के संगठन मंत्री सुकर्मपालसिँहराणा ने हर परिवार में देसी गाय पालकर प्राकृतिक खेती करने और रासायनिक खादों का बहिष्कार करने का संकल्प दिलाया ,

उन्होंने 10 लीटर गोमूत्र ,10 किलो गोबर ,आधा किलो गुड, आधा किलो बेसन, एक मुट्ठी मिट्टी, बरगद पीपल पिलखन के नीचे की ,जहां रासायनिक खाद का प्रयोग न किया गया हो ,एक 200 लीटर पानी का बर्तन पानी से भर कर उसमें डाल दो ,पहले 2 दिन सुबह दोपहर, शाम पांच 5 मिनट के लिए लकड़ी से घड़ी की सुई की तरह चलाना है ,यह किसान का 1 एकड़ का खाद तैयार हो गया ,जिस  खेत में पानी लगाना हो अथवा फसल की बुवाई के लिए फ्लेवा करना हो ,तो यह तरल रूप में प्रयोग किया जाएगा ,इसी विधि से तैयार किया गया, गेहूं ₹80 किलो ,चावल डेड सो रुपए किलो ,गोल ढाई सौ रुपए किलो ,सरसों का तेल ₹   200 किलो बिक रहा है, फसल तैयार करने में किसान का एक भी पैसा बाजार में नहीं जाएगा और आमदनी दुगनी नहीं 8 गुनी ज्यादा होगी ,किसान का परिवार खुशहाल रहेगा ,किसान को कभी करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी ,किसान का कोई पैसा डॉक्टर के पास बीमारी के लिए नहीं जाएगा ,क्योंकि शुद्ध भोजन खाने से शरीर स्वस्थ रहेगा ,कोई किसान आर्थिक तंगी से आत्महत्या नहीं करेगा ,एक दूसरे की बात को सहन करने की क्षमता बढ़ेगी, एक दूसरे पर आत्मविश्वास बढ़ेगा और अपना आत्मविश्वास ही मजबूत होगा ,पूर्व प्रधान शिवकुमार , वीरम सैनी, विनोद सैनी, शुभम सैनी ,करण सिंह चंद ,किरण कश्यप, सुखबीर सिंह, सुखबीर सिंह ,बाबूराम ,श्रीमती ओम लता, देवी ,किरण देवी, मीना देवी ,शिवानी सैनी, महक सिंह पवार ,सतपाल राणा ,आजाद सिंह ,गोरख सिंह, प्रदीप कुमार सहित अनेक महिला पुरुष बच्चों ने भाग लिया और अंत में इस्माइलपुर की भारतीय किसान संघ की ग्राम समिति का गठन किया, क्योंकि 6 अक्टूबर को लक्सर विकासखंड की ग्राम समिति का गठन अकोला खुर्द में आजाद सिंह के आवास पर किया जाएगा, इस्माइलपुर में हल पूजन और ग्राम समिति का चुनाव पूर्व प्रधान शिव कुमार सैनी के आवास पर संपन्न किया गया,

Ad