*त्रिशूल चोटी आरोहण के दौरान एवलांच की चपेट में आए नौसेना के चार पर्वतारोहियों के शव बरामद*

ख़बर शेयर करें -

उत्तरकाशी। त्रिशूल चोटी आरोहण के दौरान हिमस्खलन (एवलांच) की चपेट में आए नौसेना के पांच पर्वतारोहियों में से चार के शव आज बरामद कर लिए गए। अभी नौसेना का एक पर्वतारोही और पोर्टर लापता है। इनकी पहचान लेफ्टिनेंट कमांडर रजनीकांत यादव, लेफ्टिनेंट कमांडर योगेश तिवारी, लेफ्टिनेंट कमांडर अनंत कुकरेती और हरिओम हरिओम एमसीपीओ के रूप में हुई है। अलबत्ता, शनिवार सुबह ही रेस्क्यू आपरेशन से जुड़ी हाई एल्टीट्यूड वारफेयर स्कूल गुलमर्ग (हवास) की पांच सदस्यीय टीम त्रिशूल पर्वत पर साढ़े पांच हजार मीटर ऊंचाई वाले इलाके में पहुंच गई। रविवार सुबह यह टीम रेकी में दिखे पर्वतारोहियों को रेस्क्यू करने के लिए आगे बढ़ेगी। हवास को उच्च हिमालयी क्षेत्रों में रेस्क्यू आपरेशन की विशेषज्ञता हासिल है।
सीडीएस जनरल बिपिन रावत ने कहा कि त्रिशूल पर्वत पर अभियान के दौरान हिमस्खलन के कारण चार नौसेना पर्वतारोहियों के हताहत होने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर मैं गहरा दुख और संवेदना व्यक्त करता हूं।
थलसेना अध्‍यक्ष जनरल एमएम नरवने ने कहा कि चार नौसेना पर्वतारोहियों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं, जिन्होंने त्रिशूल पर्वत पर अभियान के दौरान अपनी जान गंवाई।त्

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad