*सीके नायडू किक्रेट ट्रॉफी: उद्घाटन मैच में नैनीताल ए ने ऊधमसिंह नगर को हराया, अल्मोङा से हारा चंपावत*

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। क्रिकेट एशोसिएशन ऑफ उत्तराखंड(सीएयू)के दिशा निर्देश पर जिला नैनीताल क्रिकेट एशोसिएशन द्वारा आयोजित सीके नायडू ट्राफी के लिये कुमाऊँ मंडल की टीमो के मध्य उद्धघाटन मैच नैनीताल ए और उधमसिंह नगर के लिये जी एन जी क्रिकेट एरीना गट्स एंड ग्लोरी कमलवगांजा में खेला गया,नैनीताल के तेज गेंदबाज जीशान द्वारा घातक गेंदबाजी करते हुऐ 6 ओवर में 3 मेडन ओवर में 13 रन देकर 6 विकेट लेकर उधमसिंह नगर के बल्लेबाजी क्रम की कमर तोड़ दी,जीशान की गेंदबाजी का खोफ बल्लेबाजो पर इस तरह था कि 1 रन पर 5 विकेट पवेलियन लौट आये,उधमसिंह नगर की पूरी टीम 50 रन बनाकर आउट होकर पवेलियन पहुँच गई,टीम के लिये मो आसिम ने सबसे ज्यादा 10 रन बनाये,जबकि 17 रन अतिरिक्त रूप में टीम को मिले। नैनीताल के लिये जीशान ने 6,कार्तिक तिवाड़ी ने 2,गोकुल और कुलदीप ने 1–1 विकेट लेकर उधमसिंह नगर के बल्लेबाजों को विकेट में टिकने का मौका ही नही दिया,जवाब में उतरी नैनीताल की टीम ने निर्धारित लक्ष्य को 1 विकेट के नुकसान पर 14 वे ओवर में पूरा कर 9 विकेट से जीत कर लीग मुकाबले में अपनी पहली धमाकेदार जीत दर्ज की,नैनीताल के लिये रोहित ने 4 चौके की मदद से सबसे ज्यादा नाबाद 18 रन बनाकर टीम की जीत सुनिश्चित की,उधमसिंह नगर के लिये एकमात्र विकेट मो आसिम ने लिया,मैच के अंपायर विजय आर्या और निश्चल मेहरा ,स्कोरर पवन राना व रोहित भट्ट थे,इससे पहले मैच का उद्घाटन पूर्व ब्लॉक प्रमुख काँग्रेस नेता भोला दत्त भट्ट ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया,कुमाऊँ मंडल के सभी मैचो के लिये हर्ष गोयल पर्यवेक्षक के तौर पर मौजूद थे,
दूसरा मैच चकलुवा के मेलकानी क्रिकेट मैदान में अल्मोड़ा और चंपावत के मध्य खेला गया,चंपावत के कप्तान ने टॉस जीतकर अल्मोड़ा को पहले बल्लेबाजी के लिये आमंत्रित किया,अल्मोड़ा की पूरी टीम 40.2 ओवर में 225 रन बनाकर आउट हो गई,सलामी बल्लेबाज सागर रावत ने 100 गेंदों में 11 चौके की मदद से शानदार शतकीय पारी 100 रन बनाये,इसके अलावा विजय बोरा ने 29,अभिषेक मेर ने 25 रन की पारी खेलकर टीम को समांजनक स्कोर तक पहुँचाया, चंपावत के लिये पवन कन्याल और सत्यम यादव ने 3–3 विकेट लिये,जबाब में उतरी चंपावत की पूरी टीम 197 बनाकर पवेलियन लौट आई और अल्मोड़ा ने 28 रन से मैच जीतकर जीत दर्ज की,चंपावत की टीम के लिये 57 रन साहिल बोरा और 48 रन दीप कुमार ने बनाये,अल्मोड़ा के लिये विनय सिंह ने 5 विकेट झटके,मैच के अंपायर मो इकरार और किशोर भंडारी जबकि स्कोरर मनोज कुमार और मनोज भट्ट थे, मैच के पर्यवेक्षक किशन अनेरिया थे,इससे पहले कोटाबाग के ब्लॉक प्रमुख रवि कन्याल ने दोनों टीम से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया,
इस मौके पर सीएयू के कार्यवाहक कोषाध्यक्ष दीपक मेहरा,उपाध्यक्ष विनय साह-राजू नेगी,उपसचिव -विकास पांडे-जगदीश बोरा,कोषाध्यक्ष कमल पपनै,उधमसिंह नगर सचिव नूर आलम,उमेश पांडे,अमित कांडपाल,सोनू पूरी,आनंद बिष्ट,जगमोहन बगडवाल,जितेंद्र अटवाल,त्रिलोक जीना, सुनील साह, दान सिंह कन्याल,भूपेश सडाना, संजय चौधरी, डी एस बिष्ट, निशांत मेहता,अभिषेक कुमार,अनूप जखमोला,लीला कांडपाल,मनोज पंत,विजय कुकसाल,निश्चल जोशी मौजूद थे,
जिला नैनीताल क्रिकेट एशोसिएशन के उपाध्यक्ष विनय साह ने बताया कि कल का मैच अल्मोड़ा और उधमसिंह नगर जबकि दूसरा मैच चंपावत और नैनीताल ए के मध्य खेला जायेगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad