वेंडी स्कूल और पुलिस की पहल: नशे के खिलाफ मैराथन दौड़, पुरस्कार बांटे

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। आमजनमानस एवं स्कूली बच्चों को नैनीताल पुलिस द्वारा नशे से दूर रहने हेतु जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में थाना चोरगलिया क्षेत्रान्तर्गत नशा मुक्ति अभियान के तहत वेंडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र छात्राओं की मैराथन दौड़ करवाई गई।
नशे के दुष्प्रभावों के संबंध में स्कूली छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया व प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान में आने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
मैराथन का शुभारंभ क्षेत्राधिकारी लालकुआं श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल द्वारा किया गया। साथ ही विद्यालय के डायरेक्टर डॉ विकल बवाड़ी चोरगलिया थाना इंचार्ज राजेश जोशी , के सी रुवाली ,दीपक चौसली ,प्रताप सिंह नेगी, भारत भूषण ,दिनेश लाल आदि मौजूद थे।


विद्यालय प्रबंधक डॉ विकल बवाड़ी द्वारा सभी बच्चों को नशे के विरुद्ध जागरुक करते हुए नशा न करने एवं अपने आसपास नशे की गतिविधियों से संबंधित सूचना पुलिस को देने हेतु प्रेरित किया गया।
नैनीताल पुलिस द्वारा जनपद में सभी थाना क्षेत्रान्तर्गत लगातार आम जनमानस तथा छात्र/छात्राओं को नशे से दूर रहने तथा नशा मुक्त उत्तराखण्ड बनाने में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान किये जाने हेतु जागरूक किया जा रहा है। युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराते हुए युवाओं को नशा छोड़ने हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad