अपर जिला न्यायाधीश ने बालकों के अधिकारों
एवं बाल संरक्षण गृहों के दायित्वों से अवगत कराया
भिण्ड ,जनपक्ष आजकल, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय भिण्ड श्री गजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में बालगृह आश्रम अटेर रोड भिण्ड में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड के सचिव श्री सुनील दण्डौतिया द्वारा मा. सर्वोच्य न्यायालय द्वारा याचिका क्रमांक-04/2020 में दिये गये दिशा निर्देशों की पालन का निरीक्षण किये जाने हेतु आकस्मिक निरीक्षण किया गया। जिसमें उनके द्वारा जिला बाल संरक्षण इकाई के पीठासीन अधिकारी के द्वारा मा. सर्वोच्य न्यायालय निर्देश के पालन में बाल गृह का निरीक्षण न किया जाना पाया गया। इसके साथ ही बालगृह आश्रम में प्राधिकरण की ओर से विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन भी किया गया।
शिविर की अध्यक्षता करते हुए श्री सुनील दण्डौतिया अपर जिला न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय भिण्ड ने बालगृह आश्रम अटेर रोड भिण्ड में उपस्थित कर्मचारियों एवं अन्य व्यक्तियों को बालकों के अधिकारों एवं बाल संरक्षण गृहों के दायित्वों से अवगत कराया गया वही गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमांे के संबंध में बालकों की तैयारियों का निरीक्षण कर उनका उत्साहवर्धन भी किया गया। माननीय सचिव महोदय द्वारा बच्चों से व्यक्तिगत रूप से चर्चा कर उपस्थित बच्चों से खान-पान, रहन-सहन, उनकी परेशानियों के संबंध में पूछताछ मैत्रीपूर्ण वातावरण में की गई एवं उपस्थित कर्मचारियों को बच्चों की अच्छी देख-रेख हेतु निर्देशित किया गया।