भाजपा ने मस्जिद निर्माण को बताया अवैध, एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर निर्माण कार्य रोकने की उठाई मांग

ख़बर शेयर करें -

कालाढूंगी। भाजपा के वरिष्ठ नेता और विधायक प्रतिनिधि विकास भगत ने उपजिलाधिकारी कालाढूंगी श्रीमती रेखा कोहली से मुलाक़ात कर नगर पालिका क्षेत्र वार्ड नम्बर 6 मे अवैध तरीके से बन रही मस्जिद का निर्माण कार्य तत्काल बंद करवाने की मांग की।
विधायक प्रतिनिधि विकास भगत ने कहा कि कालाढूंगी मे बन रही मस्जिद अवैध है और इसके लिये प्रशासन से कोई अनुमति नहीं ली गई है। इसका मानचित्र पास नहीं है।
उसके उलट रातो रात अवैध निर्माण कर मस्जिद बनाई जा रही है जो सरासर गलत है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार में इस तरह के अवैध निर्माण कार्यों कतई बर्दाश्त नही किये जाएंगे। उप जिला अधिकारी श्रीमती रेखा कोहली ने तत्काल निर्माण कार्य को बंद करवाने के निर्देश दिये। कालाढूंगी के नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड एक मे बरसाती नाले और सड़क पर अवैध निर्माण का मामला भी उठाया, जिस पर उपजिलाधिकारी श्रीमती रेखा ने कहा की इस अतिक्रमण का सर्वे करवाया जा रहा है और शीघ्र कार्यवाही की जाएगी।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष विक्रम जंतवाल, भुवन कुमार,कुंदन बसेड़ा, गिरीश पडलिया, दीपक गोस्वामी ,कुंदन जंतवाल,कुबेर बोरा , चंद्र मोहन जोशी, विनोद जोशी, विनोद बुडलाकोटी ,खड़क सिंह राणा जी,मनोज पंत जी समेत भाजपा कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad