चंपावत के पाटी से चरस खरीद कर हरियाणा ले जा रहे दो लोग गिरफ्तार, सवा तीन किलो चरस बरामद

ख़बर शेयर करें -

भीमताल। नैनीताल जिले की भीमताल पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान के तहत दो लोगों को सवा तीन किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रीति प्रियदर्शिनी (आई.पी.एस.) आदेशानुसार एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक अपराध/यातायात नैनीताल के दिशा-निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी भवाली प्रमोद कुमार शाह के पर्यवेक्षण में पुलिस द्वारा जनपद स्तर पर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/सेवन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज थानाध्यक्ष भीमताल रमेश सिंह बोहरा के नेतृत्व में थाना भीमताल पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत सघन चेकिंग अभियान के दौरान हल्द्वानी रोड टीआरएच के पास से दो व्यक्तियों निवासी- ग्राम नकलोई,पोस्ट ऑफिस-विध्लन, थाना सदर तहसील खरखोदा जनपद सोनीपत, हरियाणा के कब्जे से चरस होने की सूचना पर मौके पर राजपत्रित अधिकारी क्षेत्राधिकारी भवाली प्रमोद कुमार शाह को मौके पर बुलाकर तलाशी ली गई तो एक व्यक्ति के पास से 1.517 किलोग्राम चरस एवं दूसरे व्यक्ति के पास 1.5 किलोग्राम चरस, दोनों के पास कुल 3.17 किलोग्राम अवैध चरस बरामद की गई। दोनों व्यक्तियों को उनके जुर्म धारा से अवगत कराते हुए मौके से ही गिरफ्तार किया गया तथा दोनों व्यक्तियों के विरुद्ध थाना भीमताल में मुकदमा संख्या क्रमश: 9/21 व 10/21, धारा-8/20 एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। कल 26 फरवरी को दोनों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। पुलिस पूछताछ के दौरान अभियुक्त गणों द्वारा बताया गया कि वह लोग चरस की खेप चंपावत जनपद के पार्टी क्षेत्र से सस्ते दामों में लाकर स्थानीय बाजार में महंगे दामों में बेचकर मुनाफा कमाया करते हैं। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष रमेश सिंह बोहरा,आरक्षी सुमित चौधरी, आरक्षी शंकर भंडारी,आरक्षी चालक भरत सिंह शामिल थे।

Ad