हल्द्वानी। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड(सीएयू)के दिशा निर्देश पर जिला नैनीताल क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा सीके नायडू -25 के लिये जनपदीय टीमो के मध्य आज हल्द्वानी के जी एन जी क्रिकेट एरिना में कमलवगांजा में नैनीताल बी और पिथौरागढ़ के मध्य खेला गया,पिथौरागढ़ के कप्तान जीवन मेहता ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। नैनीताल बी ने पहले बल्लेबाजी करते हुऐ 49.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 199 रन बनाये, नैनीताल के दोनों सलामी जोड़ी 5 रन पर पवेलियन लौट आई,टीम के लिये चौथे/पाँचवे विकेट के लिये महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई राकेश लटवाल ने 6 चौके की मदद से 33 रन,विशाल कोहली ने 11 चौके की मदद से 64 रन की पारी खेली,इसके अलावा विनय कुमार ने तेज 5 चौके की मदद से 34 रनों की उपयोगी पारी खेली,पिथौरागढ़ के लिये गोविंद ने 3 ,लक्ष्य देउपा और जीवन ने 2–2 विकेट लिये,जबाब में उतरी पिथौरागढ़ की टीम टीम नैनीताल के गेंदबाजों का सामना न कर अपने विकेट सस्ते में गवा 35.4 ओवर में 136 रन बनाकर पवेलियन लौट आये,और 63 रन से मैच गवा दिया, पिथौरागढ़ के लिये प्रदीप देवली 3 चौके की मदद से 17 रन,सौरभ सिंह ने 3 चौके की मदद से 20 रन,प्रशांत भट्ट ने 3 चौके की मदद से 29 रन बनाये, नैनीताल बी के लिये विनय कुमार 4 विकेट और आशुतोष चंद/पृथ्वी गेंडा ने 2/2 विकेट लिये,मैच के अंपायर निश्चय मेहरा और किशोर भंड़ारी,स्कोरर विजय राना, रोहित भट्ट व पर्यवेक्षक हर्ष गोयल थे,इससे पहले मैच का शुभारंभ एडवोकेट ब्रजेश बिष्ट ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया,उस मौके पर सीएयू के कार्यवाहक कोषाध्यक्ष दीपक मेहरा,जिला नैनीताल क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष कमल पपनै,जगमोहन बगडवाल,अमित कांडपाल,सुनील साह, त्रिलोक जीना, आनंद बिष्ट,मनोज पंत मौजूद थे,
दूसरा मैच चकलुवा के मेलकानी मैदान में प्रसिडेंट इलेवन और बागेश्वर के मध्य खेला गया,प्रसिडेंट इलेवन के कप्तान अखिल सिंह रावत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया,बागेश्वर के 29.4ओवर में 138 पर सभी विकेट पवेलियन लौट आये, टीम के लिये दीपक कुमार ने 5 चौके 1छक्के की मदद से 32 रन मनोज मेहता 1 छक्के और 3 चौके की मदद से टीम के लिये 30 रनों का योगदान दिया,प्रसिडेंट इलेवन के लिये जगमोहन नगरकोटी ने 4 विकेट और विकास शर्मा ने 3 विकेट लेकर बल्लेबाजो को विकेट पर टिकने का मौका नही दिया,जबाब में उतरी प्रसिडेंट इलेवन 3 विकेट के नुकसान पर 20 ओवर में निर्धारित लक्ष्य को पूरा कर 7 विकेट से अपनी जीत सुनिश्चित की,टीम के लिये अखिल सिंह रावत ने 31 गेंद में 4 छक्के 3 चौके की मदद से 48* रन नाबाद इसके साथ कुनाल वीर ने 7 चौके की मदद से 38 * नाबाद रन बनाकर टीम को बड़ी जीत दिला दी,बागेश्वर के लिये सुमित खेतवाल ने 2 विकेट लिये,मैच के अंपायर मो इकरार व विजय आर्या और स्कोरर मनोज कुमार व मनोज भट्ट थे ,इससे पहले समाज सेवक विजय चौहान ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया,इस मौके पर पर्यवेक्षक किशन अनेरिया,विशाल नेगी थे।