दिल्ली । दिल्ली के पालम स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कस्टम विभाग ने अलग-अलग मामलों में सोने की तस्करी के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। कस्टम के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सभी घटना 24 फरवरी की हैं। पहले मामले में कस्टम ने दुबई से इंडिगो की उड़ान से आए एक संदिग्ध को दबोचा। उसके पास से सोने के बिस्कुट बरामद हुए। इसी दौरान एक अन्य उड़ान से आए दो संदिग्ध ग्रीन चैनल पार कर एयरपोर्ट से निकलने की जुगत में लगे थे। उन दोनों के पास से सोने का पेस्ट मिला। वहीं एक मामले में कस्टम अधिकारियों ने दुबई से आई स्पाइस जेट की उड़ान से उतरे एक तस्कर को गिरफ्तार को किया उसने मिक्सर ग्राइंडर के अंदर सोना छिपाया था। चारों के पास से कुल 1283 ग्राम सोना बरामद किया गया, जिसकी कीमत करीब 55 लाख रुपये है।
वहीं, ताजा मामला में दिल्ली एयरपोर्ट कस्टम विभाग ने यात्रा से 1.5 किलोग्राम सोना बरामद किया, जिसकी बाजार में कीमत 65.44 लाख रुपये है। इसमें आरोपित यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिससे अब पूछताछ की जा रही है।






