चंपावत के पाटी से चरस लाने का क्रम जारी, एक महिला समेत दो गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। हल्द्वानी के मुखानी थाना पुलिस ने अवैध चरस के साथ एक महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक
श्रीमती प्रीति प्रियदर्शिनी के आदेशा और पुलिस अधीक्षक अपराध/यातायात नैनीताल डॉ जगदीश चन्द्र अपर पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी में आज अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ थानाध्यक्ष मुखानी के नेतृत्व में थाना मुखानी पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान कालाढूंगी रोड़ लामाचौड़ चौक के पास वाहन चेकिंग में चन्द्र किरन पत्नी पूरन चन्द्र निवासी नाथुपुर पाडली लामाचौड़ थाना मुखानी व धर्मेन्द्र सागर पुत्र चन्द्र प्रकाश निवासी नाथुपुर पाडली थाना के कब्जे से क्रमशः 604 ग्राम व 540 ग्राम चरस बरामद हुई। इसके अलावा चरस बेचने से मिले 15,000 रूपए भी बरामद किए गए। पुलिस ने दोनों व्यक्तियों को उनके जुर्म धारा से अवगत कराते हुए मौके से ही गिरफ्तार किया। गया। दोनों व्यक्तियों के विरुद्ध थाना मुखानी में में मामला दर्ज किया गया। पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि अमन सागर चरस की यह खेप चंपावत जनपद के पाटी क्षेत्र से सस्ते दामों में लाकर स्थानीय बाजार में महंगे दामों में बेचकर मुनाफा कमाया करते हैं। पुलिस टीम में महिला उप निरीक्षण मंजू ज्याला, आरक्षी जगदीश राठोड़ आदि थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad